Advertisement
लाखों के कीमती तक्षक किये गये जब्त
कोलकाता : बांग्लादेश से कोलकाता के रास्ते चाइना भेजे जा रहे लाखों के कीमती तक्षक को कस्टम विभाग की टीम ने जब्त किया है. इनकी कीमत लंबाई के हिसाब से सात लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये के बीच बतायी गयी है. कस्टम के प्रिवेंटिव एंड इंवेस्टिगेशन (पीएंडआइ) विभाग के कमिश्नर पार्थ सारथी राय […]
कोलकाता : बांग्लादेश से कोलकाता के रास्ते चाइना भेजे जा रहे लाखों के कीमती तक्षक को कस्टम विभाग की टीम ने जब्त किया है. इनकी कीमत लंबाई के हिसाब से सात लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये के बीच बतायी गयी है.
कस्टम के प्रिवेंटिव एंड इंवेस्टिगेशन (पीएंडआइ) विभाग के कमिश्नर पार्थ सारथी राय ने बताया कि उन्हें खबर मिली थी कि बांग्लादेश के हिल इलाके से कीमती तक्षक (जीको) को तस्करी के लिए कोलकाता के रास्ते चाइना भेजा जाने वाला है. इसके लिए सीमा पार कर इन तक्षक को कोलकाता लाया गया है.
इस जानकारी के बाद कस्टम विभाग की टीम गुप्त रूप से इसका पता लगा रही थी. टीम ने रविवार रात को गुप्त सूचना के आधार पर उत्तर 24 परगना के बारासात के निकट बामनगाछी से दो कीमती तक्षक जब्त किया. हालांकि इस सिलसिले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. दोनों की लंबाई 16 व 14 इंच के बीच है. उन्हें नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से चाइना ले जाने की तैयारी थी. तस्करों की तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement