Advertisement
कुर्शामारी बाजार में बम फटा, लोगों में आतंक, बम बरामदगी व विस्फोट की घटना से व्यवसायी चिंतित
कूचबिहार : कूचबिहार जिले के माथाभांगा के कुर्शामारी में फिर बम विस्फोट की घटना घटी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार रात करीब दस बजे माथाभांगा एक नंबर ब्लॉक के कुर्शामारी बाजार में बम फटा. इसके बाद बाजार के व्यवसायियों व आम लोगों में आतंक फैल गया. उल्लेखनीय है कि सोमवार रात को भी […]
कूचबिहार : कूचबिहार जिले के माथाभांगा के कुर्शामारी में फिर बम विस्फोट की घटना घटी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार रात करीब दस बजे माथाभांगा एक नंबर ब्लॉक के कुर्शामारी बाजार में बम फटा. इसके बाद बाजार के व्यवसायियों व आम लोगों में आतंक फैल गया. उल्लेखनीय है कि सोमवार रात को भी कुर्शामारी में एक बम फटा था.
इसके बाद मंगलवार की सुबह इलाके के आम बागान इलाके से एक जिंदा बम बरामद किया गया था. बम बरामदगी और बम विस्फोट की घटनाओं से कुर्शामारी बाजार के व्यवसायी चिंतित हैं. उनका कहना है कि पूजा बाजार का समय आ गया है और इस तरह की घटनाओं से खरीद-बिक्री ठीक से नहीं हो रही है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम को सात बजते ही बाजार में सन्नाटा हो जाता है. लोगों ने बाजार में विभिन्न जगहों पर और अधिक पुलिस पहरेदारी की मांग की है. उल्लेखनीय है कि गत 13 सितंबर को कुर्शामारी ग्राम पंचायत में बोर्ड गठन को लेकर इलाके में झमेला हुआ था. इसी के बाद सोमवार रात को बम फटने की घटना हुयी.
उसके बाद मंगलवार को भी यह सिलसिला जारी रहा. इलाके के विधाय हितेन बर्मन ने कहा कि मामले की जांच के लिये पुलिस को बोला जायेगा. वहीं पुलिस अधीक्षक भोलानाथ पांडेय ने कहा कि वह पूरे मामले को देखकर कदम उठायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement