बागडोगरा : फेसबुक पर दोस्ती हुई और उधर से काम दिलाने का प्रस्ताव मिला. इसी प्रस्ताव को सही मानकर बागडोगरा की तीन किशोरी तथा एक किशोर अपने परिवार को कोई जानकारी दिए बगैर फरार हो गए. काफी मशक्कत के बाद इन चारों को जयपुर से बरामद किया गया है .शुक्रवार को तीनों किशोरियों एवं किशोर को उसके परिवार वालों के हवाले कर दिया गया.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फेसबुक पर बागडोगरा इलाके की एक किशोरी की किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ जान पहचान हुई. इसकी जानकारी उसने अपने दो सहेलियों और एक दोस्त इलाके को भी दी. यह चारों बागडोगरा के गोसाईपुर इलाके के रहने वाले हैं. चारों बागडोगरा हिंदी स्कूल के दसवीं कक्षा में पढ़ते हैं. पुलिस सूत्रों ने आगे बताया कि सबसे पहले एक किशोरी की दोस्ती फेसबुक पर किसी व्यक्ति के साथ हुई. उसने अपने दो सहेलियों को इसकी जानकारी दी और बताया कि फेसबुक मित्र ने बेहतर काम दिलाने का प्रस्ताव दिया है.
उसके बाद तीनों किशोरी कथित फेसबुक दोस्त के संपर्क में बने रहे.एक किशोर भी इन तीनों सहेलियों के साथ काम पाने के लोभ में फंस गया. इस महीने की 22 तारीख को चारों अपने-अपने घरों से स्कूल जाने के लिए निकले थे. लेकिन लौटकर घर नहीं आए. उसके बाद परिवार वालों को चिंता हुई. पहले जान पहचान वालों के घरों में उनकी खोज की गई. उसके बाद भी कोई पता नहीं चला. परेशान होकर चारों के अभिभावकों ने बागडोगरा थाने में इनके अपहरण का मामला दर्ज करा दिया. मामला दर्ज होते ही बागडोगरा थाना पुलिस जांच में जुट गई.
जांच के क्रम में पता चला कि फेसबुक के चक्कर में आकर यह चारों अपने घर से फरार हो गए हैं. इनका अपहरण नहीं हुआ है. मुख्य रूप से काम करने तथा मोटी आमदनी के लोभ में आकर यह चारों अपने परिवार वालों को कुछ बताए बगैर फरार हो गए हैं. उसके बाद पुलिस ने इनके मोबाइल लोकेशन को ट्रैक करना शुरू किया. एक किशोरी का मोबाइल गुड़गांव तो दूसरे का नई दिल्ली में मिला. 2 लोगों के मोबाइल का लोकेशन राजस्थान के जयपुर में बता रहा था.
पुलिस मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर इनको बरामद करने में जुट गयी. बाद में इन सभी को राजस्थान के जयपुर से बरामद किया गया. इन लोगों ने भी माना कि मोटी आमदनी के लोभ में ही वह लोग घर से फरार हो गए थे. शुक्रवार को परिवार के लोग बागडोगरा थाने पहुंचे और बच्चों को उनके हवाले कर दिया गया. पुलिस का कहना है कि समय रहते इन चारों की बरामदगी हो गई .नहीं तो इनके साथ कोई बड़ी घटना हो सकती थी. पुलिस ने बच्चों से सोशल मीडिया को लेकर सावधान रहने की अपील की है. साथ ही अभिभावकों से भी अपने बच्चों पर नजर रखने के लिए कहा है.
