कोलकाता: दाजिर्लिंग की गोरखा जनमुक्ति मोरचा (गोजमुमो) ने एक बार फिर अपने फैसले से यू टर्न ले लिया है. विधानसभा अध्यक्ष को आगामी अधिवेशन के दौरान विपक्ष में बैठने का आवेदन करने के बाद गोजमुमो ने एक बार फिर इस फैसले को वापस लेने का फैसला किया है.
मंगलवार को गोजमुमो के नेता व विधायक हरका बहादुर क्षेत्री ने विस अध्यक्ष विमान बनर्जी से मुलाकात की और गोजमुमो ने विस अध्यक्ष से उनके विधायकों के लिए विपक्ष की बजाय निर्दलीय अर्थात निरपेक्ष सीट मुहैया कराने की अपील की.
इसकी जानकारी देते हुए विस अध्यक्ष विमान बनर्जी ने कहा कि गोजमुमो के विधायक ने मौखिक रूप से यह आवेदन किया है और उनके लिए निर्दलीय विधायक की सीट मुहैया कराने पर विचार किया जा रहा है.
गौरतलब है कि 27 मई को गोजमुमो ने विस अध्यक्ष से उनके लिए विपक्ष की ओर से सीट देने की अपील की थी, इसके लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी थी, लेकिन आगामी छह जून से अधिवेशन शुरू होने से पहले ही गोजमुमो ने अपना इरादा बदल दिया है और अब निर्दल की भांति विधानसभा में हिस्सा लेने का फैसला किया है.