Advertisement
शादी का वादा करके युवती से ठगे पांच लाख
कोलकाता : मैट्रिमॉनियल साइट पर विवाह का विज्ञापन देना एक युवती को काफी मंहगा पड़ गया. विज्ञापन देख कर विवाह का प्रस्ताव देने के बाद एक युवक ने उससे पांच लाख रुपये ठग लिये. घटना कसबा इलाके के धर्मतल्ला रोड की है. पीड़ित युवती का नाम प्रीति दास (27) है. खुद के साथ ठगी का […]
कोलकाता : मैट्रिमॉनियल साइट पर विवाह का विज्ञापन देना एक युवती को काफी मंहगा पड़ गया. विज्ञापन देख कर विवाह का प्रस्ताव देने के बाद एक युवक ने उससे पांच लाख रुपये ठग लिये. घटना कसबा इलाके के धर्मतल्ला रोड की है. पीड़ित युवती का नाम प्रीति दास (27) है. खुद के साथ ठगी का खुलासा होने पर पीड़िता ने इस घटना की शिकायत कसबा थाने में दर्ज करायी.
शिकायत में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शादी के लिए उसने एक मैट्रिमॉनियल साइट पर विज्ञापन दिया था. इस विज्ञापन के बाद उसके पास काफी लड़कों के फोन आये. इसमें सिद्धार्थ चटर्जी नामक एक युवक से बातें करके उसे काफी अच्छा लगा. युवक काफी अच्छे घराने से ताल्लुक रखनेवाला खुद को बताया था. पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद युवक ने उसे कई बार फोन किया. फोन में अच्छी बातें करने के दौरान वह युवक पर काफी विश्वास करने लगी.
सिद्धार्थ नाम बतानेवाला वह युवक उससे शादी का वादा भी कर चुका था. इसके बाद एक दिन सिद्धार्थ ने खुद के काफी आर्थिक तंगी से गुजरने की बात कही और पांच लाख रुपये उससे मांग लिये. पीड़िता ने शिकायत में बताया कि उसके पास मौजूद गहने को गिरवी रखकर उसने सिद्धार्थ को रुपये दिये, लेकिन रुपये लेने के बाद वह उससे संपर्क करना ही बंद कर दिया. इसके बाद काफी तरह से कोशिश करने के बावजूद युवक से उसका संपर्क नहीं हो पाया, तब जाकर उसे अपने साथ ठगी का आभास हुआ. इसके बाद उसने इसकी शिकायत कसबा थाने में दर्ज करायी. पुलिस बदमाश की तलाश में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement