23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 लाख का डोडा जब्त, साल में दो बार बंगाल में करते थे माल सप्लाई, 50 हजार नकद बरामद

जमशेदपुर/कोलकाता : गोलमुरी रामदेव बागान का गौतम कुमार अपने साथी रांची सदर थाना आजाद कॉलोनी के हैदर अली और मो अली के साथ मिलकर बंगाल के होटलों में डोडा (अफीम के फल का छिलका) सप्लाई करने का काम करता था. छह अगस्त की रात को गौतम कुमार अपनी निगरानी में एक 407 गाड़ी (जेएच01एआइ-1598) से […]

जमशेदपुर/कोलकाता : गोलमुरी रामदेव बागान का गौतम कुमार अपने साथी रांची सदर थाना आजाद कॉलोनी के हैदर अली और मो अली के साथ मिलकर बंगाल के होटलों में डोडा (अफीम के फल का छिलका) सप्लाई करने का काम करता था. छह अगस्त की रात को गौतम कुमार अपनी निगरानी में एक 407 गाड़ी (जेएच01एआइ-1598) से आठ बोरा 150 किलो डोडा तथा गौतम अपनी कार में छुपाकर 250 ग्राम अफीम खड़गपुर ले जा रहा था.
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 407 को पिपला स्थित एक पेट्रोल पंप के पास से जब्त किया. इसी दाैरान पुलिस को देखकर टाटा टियोगा कार (जेएच05बीभी-4461) पर सवार गौतम भागने लगा. पुलिस ने घेराबंदी कर गौतम और उसके साथी हैदर अली को पकड़ लिया, जबकि 407 चालक मो अली फरार हो गया. तलाशी के क्रम में गौतम के पास से नकद 50 हजार रुपये भी बरामद किया गया. पुलिस ने तीनों के खिलाफ एमजीएम थाना में एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया है और दोनों को जेल भेज दिया है.
इसकी जानकारी एसएसपी अनूप बिरथरे ने संवाददाता सम्मेलन में मंगलवार को दी. जब्त माल की कीमत दस लाख रुपये बतायी गयी है. माल खड़गपुर के रुपनरायणपुर चौक स्थित पंजाबी ढाबा पर ले जाना था. पुलिस ने बंगाल पुलिस को भी इसकी जानकारी दे दी है. इस मौके पर डीएसपी कैलाश करमाली, एमजीएम थानेदार अरविंद कुमार, एएसआइ हरिमोहन झा तथा आनंद कुमार कुजूर मौजूद थे.
दूसरी बार ले जाते समय पकड़ा गया गौतम
पुलिस के अनुसार गौतम और हैदर दोनों बंगाल के होटलों में साल में दो बार अफीम व डोडा सप्लाई करने के लिए ले जाते थे. डोडा की खेती खुंटी और रांची के जंगलों में होती थी. रांची में रहने वाले हैदर अली और मो अली दोनों लोकल स्तर पर डोडा की खेती करने वालों से संपर्क कर माल उठाते थे. इसके बाद मो अली गाड़ी से माल बंगाल तक पहुंचाने का काम करता था. गौतम और हैदर अली दोनों कार से माल को निगरानी करते हुए रांची से बंगाल तक ले जाते थे. इस वर्ष अप्रैल में डोडा बंगाल ले जाया गया था. दूसरी बार ले जाते समय पकड़े गये. माल रांची में किसके पास से खरीदा जाता है. इसकी छानबीन पुलिस कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें