कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ थानांतर्गत बैरकपुर नगर पालिका के दो नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद पर एक महिला पर धारदार हथियार से हमला करने का आरोप लगा है. आरोप है कि कुप्रस्ताव स्वीकार नहीं करने पर पार्षद अजबीथी विश्वास ने महिला पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़िता के पति ने टीटागढ़ थाने में पार्षद के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद से ही आरोपी पार्षद फरार बताया गया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना सोमवार देर शाम की है. पीड़िता बैरकपुर नगर पालिका के दो नंबर वार्ड के कालियानिवास इलाके में रहती है. उसी इलाके में स्थानीय पार्षद भी रहते है. महिला का आरोप है कि पिछले काफी दिनों से स्थानीय पार्षद उसे कुप्रस्ताव दे रहा था लेकिन महिला ने उसकी बात नहीं मानी. सोमवार देर शाम जब वह अपने बेटे को ट्यूशन से लेकर लौट रही थी. उसी दौरान रास्ते में ही पार्षद ने उसे घेर कर उस पर हमला कर दिया.
इधर बैरकपुर नगर पालिका के चेयरमैन उत्तम दास ने बताया कि सभी आरोप गलत हैं. महिला का पति भाजपा के साथ मिलकर तृणमूल पार्षद को फंसाने की कोशिश कर रहा है. महिला किसी कार्य को लेकर पार्षद से कई बार मिली थी. पार्षद ने उसकी समस्या के समाधान के लिए उसे बुलाया था लेकिन पार्षद के इनकार कर देने पर उसने पार्षद पर आरोप लगाया.
