दक्षिण 24 परगना के मंदिरबाजार की घटना
Advertisement
राजनीतिक रंजिश में तेजधार हथियार से भाजपा कार्यकर्ता की हत्या
दक्षिण 24 परगना के मंदिरबाजार की घटना कोलकाता: दक्षिण 24 परगना जिले में एक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या कर दी गयी. बताया जा रहा है कि कुछ अज्ञात लोगों के समूह ने उसे घेरकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वारदात दक्षिण 24 परगना जिले के मंदिरबाजार पुलिस थाना […]
कोलकाता: दक्षिण 24 परगना जिले में एक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या कर दी गयी. बताया जा रहा है कि कुछ अज्ञात लोगों के समूह ने उसे घेरकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वारदात दक्षिण 24 परगना जिले के मंदिरबाजार पुलिस थाना क्षेत्र की है. जहां भारतीय जनता पार्टी से जुड़े ब्लॉक स्तर के नेता शक्तिपारा सरदार को शुक्रवार की रात उसके घर के पास एक अज्ञात लोगों के समूह ने तेजधार हथियारों से हमला कर मार डाला. शुक्रवार रात आठ बजे 45 वर्षीय सरदार दुकान से अपने घर लौट रहा था. हमले के बाद पड़ोसियों ने सरदार को खून से लथपथ हालत में घर के करीब पड़े हुए पाया. फौरन उसे गंभीर हालत में डायमंड हार्बर जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे कोलकाता रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गयी. मृतक भाजपा नेता के परिजनों ने दावा किया है कि पंचायत चुनावों के बाद से ही सरदार को धमकियां मिल रही थी.
मंदिर बाजार पंचायत चुनाव में 15 सीटों में से 9 टीएमसी ने जीती हैं जबकि 6 सीटें वहां भाजपा के खाते में चली गयी हैं. चुनाव नतीजे आने के बाद वहां इस बात की आशंका जतायी जा रही थी कि कुछ टीएमसी सदस्य भाजपा में शामिल हो सकते हैं. मृतक भाजपा नेता सरदार इस मामले में चल रही बातचीत में सक्रिय रूप से शामिल था. मृतक के परिवार से तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात गुंडों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.उधर, टीएमसी ने इस मामले में किसी भी तरह की भागीदारी के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement