Advertisement
रथ मेला में पॉकेटमारी के आरोप में छह गिरफ्तार
दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना की पुलिस ने चित्रालय मैदान में चल रहे रथ मेला में घूमने आये दर्शकों की पॉकेटमारी करने के आरोप में पांच महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. सोमवार को इन्हें अदालत में पेश किया गया. सुनवाई के दौरान उसकी जमानत नामंजूर हो गई. आरोपियों को चार दिनों के लिये […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना की पुलिस ने चित्रालय मैदान में चल रहे रथ मेला में घूमने आये दर्शकों की पॉकेटमारी करने के आरोप में पांच महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. सोमवार को इन्हें अदालत में पेश किया गया. सुनवाई के दौरान उसकी जमानत नामंजूर हो गई. आरोपियों को चार दिनों के लिये जेल हिरासत भेज दिया गया.
उल्लेखनीय है कि दुर्गापुर में चल रहे रथ मेला उत्सव में लोगों की काफी भीड़ होती है. पहले दिन ही दर्जनों ग्राहकों के मोबाइल, पर्स गायब हो गये. लोगों ने चोरी की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुये रविवार की देर संध्या जवानों को सादे लिबास में तैनात कर जांच अभियान चलाते हुए पांच महिला एवं एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये लोगो में सभी पानागढ़ एवं हुगली जिले के भद्रेश्वर इलाके के हैं.
इनके नाम सोहिल वेद उर्फ काली बाबू, सरस्वती वेद, छविलाल बेरा, गुड़िया दास, झूंपा दास एवं बेबी दास शामिल हैं. जांच के दौरान इनके पास से चोरी के मोबाइल, सोने की चेन, छह हजार नगद एवं कई पर्स बरामद किये गये. जांच कर रही पुलिस ने बताया कि सभी महिलाएं गरीबी के कारण घूम-घूमकर जहां-तहां भीख मांगने का काम करती है. अक्सर ये महिलाएं मोहल्ले, गलियों में भीख मांगते-मांगते मौका मिलते ही घर के कीमती सामान चोरी कर लेती हैं.
दुर्गापुर में चल रहे रथ मेला में चोरी एवं पॉकेटमारी के लिये गिरोह बनकर आयी हुई हैं. इस्पात नगर के बीजोन इलाके में घर किराया लेकर सभी रहती थी. हर शाम नये कपड़े पहनकर मेला में दर्शकों की भीड़ में शामिल होकर दर्शको का पर्स, जेवर, मोबाइल पर गायब कर देती हैं. मेला में चोरी की घटना को रोकने के लिए प्रशासन का अभियान लगातार जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement