Advertisement
भोगी निकला योगी : तांत्रिक पर यौन शोषण का आरोप
कोलकाता : रिजेंट पार्क में एक गृहवधू को अपने वश में कर उसके साथ काफी दिनों से शारीरिक संबंध बनाने का आरोप बांसद्रोनी इलाके के एक तांत्रिक पर लगा है. घटना रिजेंट पार्क इलाके के पूर्व आनंदपल्ली की है. आरोपी तांत्रिक का नाम सुरोजीत मुखर्जी है. इस मामले के इलाके के लोगों के जानकारी में […]
कोलकाता : रिजेंट पार्क में एक गृहवधू को अपने वश में कर उसके साथ काफी दिनों से शारीरिक संबंध बनाने का आरोप बांसद्रोनी इलाके के एक तांत्रिक पर लगा है. घटना रिजेंट पार्क इलाके के पूर्व आनंदपल्ली की है. आरोपी तांत्रिक का नाम सुरोजीत मुखर्जी है. इस मामले के इलाके के लोगों के जानकारी में आने के बाद से आरोपी तांत्रिक फरार है.
पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक रिजेंट पार्क इलाके की एक युवती का कौशिक धर नामक एक युवक से प्रेम विवाह हुआ. विवाह के कुछ दिनों तक कौशिक के साथ घर करने के बाद महिला की दोस्ती सुरोजीत मुखर्जी नामक एक युवक के साथ हुई. वह एक तांत्रिक बताया जा रहा है. जांच में पता चला कि दोनों में दोस्ती इतनी बढ़ी कि तांत्रिक के घर में भी उसकी आवाजाही शुरू हो गयी.
पीड़िता की सास का आरोप है कि इसी दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने. इसकी भनक लगने पर उसकी सास ने एक दिन सुरोजीत के साथ उसके घर में अपनी बहू को रंगेहाथों पकड़ लिया. इसके बाद इलाके के लोगों को भनक लगने पर सुरोजीत की काफी पिटाई हुई. इसी बीच वह भागने में सफल रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement