मालदा : बिना किसी वैध कागजात के भारतीय सीमा में घुसने पर वैष्णवनगर थाना पुलिस ने दो बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि इन लोगों ने काम की तलाश में भारतीय सीमा में घुसपैठ की. गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों का नाम मोहम्मद ओयादुत मियां और अनु मियां है.
इनका घर बांग्लादेश के हबीगंज जिले के बानियाचंग थाने के पाइपपाड़ा इलाके में है. जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर वैष्णवनगर थाना इलाके के कुंभीरा इलाके में पुलिस गश्त लगा रही थी. उसी दौरान उसने दोनों बांग्लादेशियों को इधर-उधर घूमते देखा. संदेह होने पर उनसे पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों काम की तलाश में बांग्लादेश से भारत में घुसे हैं.
पुलिस ने पासपोर्ट की मांग की तो वह कोई कागज नहीं दिखा पाया. गिरफ्तार अनु मियां ने बताया कि वे लोग काम की तलाश में भारत आए हैं. भारत में प्रवेश के लिए उन्होंने एक दलाल को 500 रुपये दिये थे. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
