13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : जाली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के बरानगर थाना की पुलिस ने 17 नंबर वार्ड के एक घर में छापामार कर जाली नोट छापने वाले गिरोह के दो युवकों को गिरफ्तार किया है. छापामारी के दौरान पुलिस ने एक कंप्यूटर, प्रिंटर, तीन स्कैनर और काफी मात्रा में नोट छापने में इस्तेमाल किये जाने वाले ऑस्ट्रेलियन […]

कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के बरानगर थाना की पुलिस ने 17 नंबर वार्ड के एक घर में छापामार कर जाली नोट छापने वाले गिरोह के दो युवकों को गिरफ्तार किया है. छापामारी के दौरान पुलिस ने एक कंप्यूटर, प्रिंटर, तीन स्कैनर और काफी मात्रा में नोट छापने में इस्तेमाल किये जाने वाले ऑस्ट्रेलियन पेपर और 200 के 32 पीस जाली नोट भी बरामद किये हैं.

गिरफ्तार आरोपियों का नाम आर्घो साहा और नाम कृष्ण पॉरो बताया गया है. पुलिस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गयी है.पुलिस ने दोनों आरोपियों को बैरकपुर कोर्ट में पेश कर एक दिन की पुलिस हिरासत में लेकर मामले की गहनता से छानबीन कर रही है़

कैसे हुई गिरफ्तारी: सूत्रों के अनुसार, आर्घो साहा और कृष्ण पॉरो एक ही इलाके के रहने वाले है़ं गत बृहस्पतिवार को कृष्ण घर से कुछ दूरी पर 200 के जाली नोट लेकर सामान खरीदने गया था़ दुकानदार को नोट हाथ में लेने पर उसके जाली होने का अहसास हुआ़ उसके बाद दुकानदार ने उसे पकड़ कर बरानगर पुलिस के हवाले कर दिया़ पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने में पूछताछ की. वहां से उसके दूसरे साथी अार्घो के बारे में पता चला़.पुलिस का अनुमान है कि इस गिरोह के साथ और कई लोग शामिल हो सकते है़

स्थानीय लोगों ने की कठोर सजा का मांग

स्थानीय सूत्रों के अनुसार कृष्ण के पिता पेशे से सब्जी व्यापारी है़ बेटे को पढ़ाने के लिये उसे कंप्यूटर खरीद कर दिया था़ वह उसी कंप्यूटर को जाली नोट छापने के काम में इस्तेमाल करने लगा. स्थानीय तृणमूल पार्षद अंजन पाल ने बताया कि कोई विश्वास नहीं कर सकता है कि इतना शांत दिखने वाला लड़का ऐसा काम कर सकता है़ उन्हाेंने पुलिस से घटना में शामिल दोनों आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें