कोलकाता : लोकसभा के अंतिम चरण में कल पश्चिम बंगाल की 17 सीटों पर मतदान होगा. 2009 में इन 17 में से 14 सीटों पर जीत हासिल करने वाली तृणमूल कांग्रेस पार्टी के लिए यह चरण काफी महत्वपूर्ण साबित होगा.
188 प्रत्याशियों में से उत्तर कोलकाता से तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंधोपाध्याय, बैरकपुर से दिनेश त्रिवेदी और दमदम से सौगात रॉय के अलावा घाटल से दीपक अधिकारी (देव) और कृशनगर से तापस पाल जैसी हस्तियां प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं.
इस चरण के चुनाव में ममता बनर्जी का भतीजा और तृणमूल युवा अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी भी उम्मीदवार हैं और उनपर भी नजरें लगी हैं. माकपा की सुभाषिनी अली बैरकपुर सीट से मैदान में हैं. भाजपा के प्रत्याशी जादूगर पीसी सरकार (जूनियर) बारासात से मैदान में हैं जबकि डब्ल्यूबीपीसीसी अध्यक्ष अधीर चौधरी बरहमपुर से अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं.
पूर्व वित्त मंत्री और माकपा नेता असीम दासगुप्ता भी मैदान में हैं जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री तपन सिकदर भाजपा के टिकट पर दमदम से चुनाव मैदान में हैं. लोकसभा की जिन 17 निर्वाचन सीटों पर मतदान होना है उनमें बहरमपुर, कृशनगर, राणाघाट, बनगांव, बैरकपुर, दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हॉर्बर, जाधवपुर, कोलकाता (दक्षिण), कोलकाता (उत्तर), तमलुक, कोनतई और घाटल शामिल हैं.
पिछले लोकसभा चुनाव में इन 17 सीटों पर माकपा का खाता नहीं खुला था जबकि भाकपा, एसयूसीआई और कांग्रेस ने एक-एक सीट पर जीत हासिल की थी. तृणमूल कांग्रेस ने 2009 में इन 17 में से 14 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि 2004 में उसे केवल एक सीट पर जीत हासिल हुयी थी.