आसनसोल:आसनसोल जिला अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन ट्रॉमा केयर सेंटर- दो अब तक चालू नहीं हो सका है. स्थानीय मुद्दों में राजनीति दल के प्रत्याशियों ने इसे चुनावी मुद्दा के रुप में शामिल किया है. केंद्र व राज्य सरकार के संयुक्त राशि की योजना मंथर गति से चल रही है. विभागीय सूत्रों के अनुसार केवल भवन के सिविल व इलेक्ट्रिक कार्य ही 90 फीसदी पूरे हो सके है. इसके निर्माण के लिए 2.94 करोड़ रुपये मंजूर हुए है. केंद्र सरकार से अब तक 80 लाख रुपये मिले है. शेष राशि राज्य सरकार वहन करेगी. लिफ्ट के लिए कमरा का एस्टीमेंट तैयार नहीं हुआ है. आइटीयू यूनिट के लिए 60 लाख रुपये का एस्टीमेंट तैयार किया गया है. लेकिन इसकी मंजूरी नहीं मिली है. इस सेंटर के लिए पृथक पावर स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है. यह छह सौ केवी की क्षमता है. लेकिन इसे भविष्य में दो हजार केवी क्षमता वाले सब पावर स्टेशन तक किया जा सकता है. मालूम हो कि आसनसोल में यह ट्रॉमा सेंटर- द्वितीय श्रेणी का है. इएनटी, कार्डियोलॉजिस्ट, सजर्न, मेडिसिन, न्यूरोलॉजिस्ट, जेनरल फिजिशियन, एनेस्थिसिस विशेषज्ञ रहेंगे. इसके अतिरिक्त तीन ऑपरेशन कक्ष, एक एमरजेंसी सह ऑबजर्वेशन, एक रेडियोलॉजिस्ट रूम, एक एक्यूपमेंट एंड वाशिंग रूम, एक लिलेन व वाशिंग स्टोर का निर्माण किया जायेगा. एक्यूपमेंट के लिए पांच करोड़ रुपये केंद्र सरकार द्वारा दिये जायेंगे.
क्यों है इसकी जरूरत
आसनसोल में राष्ट्रीय राजमार्ग दो होने के साथ- साथ कई कल कारखाने स्थापित है. रेल मंडल के साथ- साथ आइएसपी कंपनी भी है. आसनसोल में सड़क हादसे के साथ- साथ कारखानों में दुर्घटनाएं अक्सर होती है. इनमें गंभीर रूप से घायल मरीजों के तत्काल इलाज के लिए ट्रामा सेंटर के निर्माण करने का निर्णय लिया गया. वर्ष 2009 में इसकी मंजूरी मिली थी. दिसम्बर, 2012 में इसे पूरा करना था. लेकिन यह योजना अब तक अधर में लटकी है.
क्या कहते हैं प्रत्याशी
आसनसोल संसदीय क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी दोला सेन के प्रतिनिधि व पार्टी के वर्दवान जिला कार्यकारी अध्यक्ष वी शिवदासन उर्फ दासू ने कहा कि राज्य की तणमूल कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ट्रॉमा सेंटर का निर्माण हो रहा है. लेकिन आदर्श चुनाव संहिता के कारण इस सेंटर के निर्माण के लिए नये प्रोजेक्ट नहीं लाये जा जा रहे है. जिसके कारण ट्रॉमा सेंटर का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है. निवर्तमान सांसद व माकपा प्रत्याशी वंश गोपाल चौधरी ने कहा कि वाममोरचा सरकार के कार्यकाल में इस प्रोजेक्ट की मंजूरी मिली थी. जमीन की स्वाइल टेस्ट भी की गयी. इस मुद्दे को लेकर वे जनता के बीच जायेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद ट्रॉमा सेंटर के निर्माण कार्य पूरा करने के लिए वे इस दिशा में पहल करेंगे. इस क्रम में उन्होंने पेसेंट पार्टी सेल्टर के निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये सांसद निधि से प्रदान की है. कांग्रेस प्रत्याशी इंद्रानी मिश्र ने कहा कि उनके पांच अहम चुनावी मुद्दों में ट्रॉमा केयर सेंटर भी शामिल है. आसनसोल जिला अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सीय संसाधन व उपकरण लगाने जाने का भी योजना है. इस निर्माण कार्य पूरा न होने पर उन्होंने राज्य सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि काम करने की इच्छा न होने के कारण केवल टाइम पास किया गया है. भाजपा प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो ने कहा कि पपार्टी समर्थकों ने उन्हें इसकी जानकारी दी है. लेकिन उनके पास विस्तृत जानकारी नहीं है. चुनाव जीतने के बाद संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर इस योजना को शीघ्र पूरा करने की कोशिश करेंगे.