दिनहाटा : दिनहाटा एक नंबर ब्लॉक के बड़ा फकीर तकिया इलाके में गुरुवार रात लगभग 9 बजे एक मोटरबाइक ने एक बच्चे को कुचल दिया. पुलिस सूत्रों से पता चला है कि गुरुवार रात को दिपावली के अवसर पर एक स्थानीय बच्चा विकास बर्मन अपने घर में दीप जला रहा था. अचानक नयारहाट की ओर से दो बाइक तेज गति से आयीं.
इनमें से एक बाइक फकीर तकिया रेलवे गेट के पास स्थित घर के बरामदे में चढ़ गयीं, जहां विकास दूसरे बच्चों के साथ था. बाइक के धक्के से वह घटनास्थल पर ही लहूलुहान होकर गिर गया. तुरंत उसके परिवारवाले उसे अस्पताल लेकर गये. लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना को लेकर इलाके में शोक है. वहीं शुक्रवार की सुबह दिनहाटा के बासंतीरहाट इलाके में स्थानीय स्वयंसेवी संगठन के कार्यालय के पास एक पिकअप वैन नियंत्रण खोकर एक घर के बरामदे में चढ़ गयी.
उस समय बरामदे में मनु बर्मन नामक एक तीन साल का बच्चा खेल रहा था. गाड़ी के धक्के से वह बच्चा गम्भीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद उसे दिनहाटा महकमा अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे कूचबिहार में रेफर कर दिया. तीन साल के उस बच्चे की हालत चिकित्सकों ने नाजुक बतायी है. इलाकावासियों ने गाड़ी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है. मामले की छानबीन चल रही है.