17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सकों पर मरीज को डराने का आरोप

कोलकाता. राज्य के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज व अस्पताल एसएसकेएम (पीजी) के चार चिकित्सकों पर मरीज को डराने तथा अश्लील आचरण किये जाने का आरोप लगाया गया है. इस संबंध में अस्पताल अधीक्षक से शिकायत की गयी है. शिकायत की कॉपी को राज्य के स्वास्थ्य शिक्षा निदेशक प्रो डॉ देवाशीष चक्रवर्ती सह अस्पताल के निदेशक […]

कोलकाता. राज्य के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज व अस्पताल एसएसकेएम (पीजी) के चार चिकित्सकों पर मरीज को डराने तथा अश्लील आचरण किये जाने का आरोप लगाया गया है. इस संबंध में अस्पताल अधीक्षक से शिकायत की गयी है. शिकायत की कॉपी को राज्य के स्वास्थ्य शिक्षा निदेशक प्रो डॉ देवाशीष चक्रवर्ती सह अस्पताल के निदेशक प्रो डॉ अजय कुमार राय से भी भेजी गयी है. घटना 25 सितंबर की है. शिकायकर्ता मरीज का नाम सुप्रिया हालदार है.

सुप्रिया पीजी में मंत्री जावेद खान की सिफारिश लेकर अस्पताल पहुंची थी. उसके मुंह में बांयी ओर दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल अपने मां के साथ पहुंची थी. अस्पताल पहुंचने पर पहले वह इएनटी विभाग पहुंची. यहां देखने के बाद डॉक्टरों ने मरीज को पीजी के डेंटल में जाने को कहा.

डेंटल पहुंचे पर चिकित्सकों ने सुप्रिया को सर्जरी करवाने की सलाह दी. सर्जरी का डेट लेने के लिए मरीज को प्लास्टिक सर्जर विभाग में जाने के कहा गया. डेट लेकर सुप्रिया अपने मां के साथ दोबारा पीजी के डेंटल विभाग पहुंची. आरोप है कि दोबारा विभाग में जाने पर डॉ संजय घोष तथा तीन अन्य जूनियर डॉक्टर राहुल घोष, विनय सामंत तथा अमित साह ने मरीज को कैंसर के नाम पर डराने की कोशिश की. मरीज को कहा गया कि उसके मुंह में कैंसर हो गया है, जिसका पीजी में बेहतर तरीके से इलाज संभव नहीं. इलाज के लिए सर्जरी के लिए उसे एक प्रावेट प्रैक्टिस करनेवाले एक अन्य चिकित्सक के पास जाने को कहा गया. मरीज को चिकित्सक का फोन नंबर भी उपलब्ध कराया गया. आर्थिंक तंगी के कारण सुप्रिया उक्त चिकित्सक के पास जाने से इनकार कर दी.

क्या है मामला
आरोप है कि उक्त चिकित्सकों ने कैंसर के नाम पर न केवल मरीजों को डराया, बल्कि उनके साथ अश्लील आचरण भी किया गया. इस घटना को लेकर मरीज के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन तथा स्वास्थ्य भवन में उक्त चिकित्सकों के खिलाफ लिखित रुप से शिकायत की है. उधर, इस विषय में हमने अस्पताल के निदेशक प्रो डॉ अजय कुमार से बात की. उन्होंने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें