सिलीगुड़ी. अस्पताल से छुट्टी मिलते ही पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के संदिग्ध अभिनन्दन साहा को गिरफ्तार कर लिया. अस्पताल से उसे सीधे न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) थाने ले जाया गया. जहां मामले की जांच कर रही पुलिस व आला अधिकारियों ने उससे पूछताछ की. पूछताछ के बाद बयानों में पायी गयी असंगति के बाद अभिनंदन साहा को गिरफ्तार कर लिया गया.
हालांकि इस संबंध में किसी भी अधिकारी ने कोई बयान नहीं दिया है. पुलिस फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है. बीते बुधवार की देर रात एनजेपी थाना अंतर्गत फूलबाड़ी-1 नंबर ग्राम पंचायत के पचकलगुड़ी इलाके में दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था.
इस कांड में संदिग्ध अभिनन्दन साहा की पत्नी रीता साहा व उसकी दस वर्षीय बेटी पायल की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गयी थी. घटना में अभिनन्दन साहा भी जख्मी हुआ था. पिछले छह दिनों से वह शहर के एक निजी अस्पताल में चिकित्साधीन था. उसकी हालत में सुधार होते ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. अस्पताल से छूटते ही पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया.