कोलकाता : बारासात लोकसभा सीट के लिए भाजपा उम्मीदवार व मशहूर जादूगर पीसी सरकार (जूनियर) को रविवार को बारासात के जिला चुनाव अधिकारी (डीइओ) द्वारा कारण बताओ नोटिस (शोकॉज) भेजी गयी है. शोकॉज राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के निर्देश पर दिया गया है. चुनाव आयोग के अधिकारी के मुताबिक बारासात लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार डॉ काकोली घोष दस्तीदार द्वारा पीसी सरकार पर आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में शिकायत दर्ज करायी थी.
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उन्होंने मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. कथित तौर पर पीसी सरकार ने राज्य में दुष्कर्म के मामले को लेकर किसी का नाम लिए बगैर कहा था कि दुष्कर्म के आरोपियों को राज्य में दुष्टो छेले यानी शरारती लड़के कहा जाता है, दुष्कर्म उनके साथ होता तो वे क्या करते? आयोग अधिकारी ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है.