बांकुड़ा: बांकुड़ा जिला पुलिस ने फूलकुसमा से 10 वर्ष पूर्व फरार एवं छह आपराधिक मामलों में वारंटी माओवादी गोरखा सिंह सरदार को शनिवार को गिरफ्तार किया. जंगल महल इलाके में चुनाव से पहले पुलिस को बड़ी उपलब्धि मिली है.
हालांकि विगत तीन वर्षो से जंगल महल शांति की राह पर है. पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि शनिवार को एक सूचना के आधार पर फूलकुसमा रायपुर थाना अंतर्गत बस स्टैंड से गोरखा सिंह को गिरफ्तार किया गया. उसके खिलाफ छह आपराधिक मामलों में वारंट जारी था. पिछले 10 वर्षो से वह सीपीआइ (माओवादी) की सक्रि य गतिविधि में शामिल था.
जंगलमहल में पुलिस दबिश बढ़ने के बाद वह झारखंड भाग गया था. वहां से महाराष्ट्र होते हुए वह आंध्र प्रदेश पहुंच गया था एवं कुछ दिनों के लिये वापस घर आया था. वापसी के पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया. वह बेलपहाड़ी थाना के केंदूसोल ग्राम का निवासी है. उन्होंने कहा कि गोरखा वर्ष 2004 से रानीबांध, तारीकूल एवं बेलघाटी में पार्टी का इंचार्ज था.
उसके खिलाफ वर्ष 2005 में सारंगा ओसी की हत्या, वर्ष 2010 में सातनाला कैंप पर हमला तथा रानीबांध व बेलपहाड़ी में दो-दो आपराधिक मामले में पुलिस को उसकी तलाश थी. वह माओवादी मदन महतो स्क्वायड का सदस्य था एवं किशन जी के एनकाउंटर के बाद से ही फरार हो गया था. गोरखा के पास से कोई हथियार बरामद नहीं हो सका. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.