16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Uttarakhand News: राष्ट्रीय महिला आयोग की पहल, नंदा देवी पुलिस वीर सम्मान से महिला पुलिस और युवा विज्ञान वीरों का सम्मान

Uttarakhand News: राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजय राहटकर की ओर से एक विशेष पहल के तहत उत्तराखंड की वीर पुलिस महिला अधिकारियों को नंदा देवी पुलिस वीर सम्मान  से सम्मानित किया गया.

Uttarakhand News: राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजय राहटकर की ओर से एक विशेष पहल के तहत उत्तराखंड की वीर पुलिस महिला अधिकारियों को नंदा देवी पुलिस वीर सम्मान  से सम्मानित किया गया. टिहरी क्षेत्राधिकारी एवं 2019  बैच की प्रांतीय राजपत्रित अधिकारी ओशिन जोशी और नरेंद्र नगर में तैनात इंस्पेक्टर निर्मला राणा को पुलिस महानिदेशक की ओर से सम्मानित किया गया. दोनों महिला पुलिसकर्मी को नागरिक सुरक्षा, अपराधियों की पकड़ , अनुशासन  और कठोर पुलिस कर्त्तव्य परायणता के आधार पर वर्ष 2025 के नंदा देवी पुलिस वीर सम्मान से अलंकृत किया गया. समारोह नंदा देवी राज जात पूर्व पीठिका समिति के अध्यक्ष तरुण विजय  एवं केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की ओर से आयोजित किया गया था.

पुलिस के काम की हुई सराहना

इस अवसर पर पूर्व सांसद तरुण विजय ने कहा कि  खाकी वर्दी में पुलिस की आलोचना सब करते होंगे यह मनोवृति बदलनी होगी. धूप, सर्दी, गर्मी, वर्षा, और अपराधियों से नागरिक सुरक्षा में सबसे पहले जो पुकारे जाते हैं और हर आपदा में जो सबसे पहले आगे आते हैं उन पुलिस कर्मियों के प्रति नंदा देवी सम्मान  समाज के उनके प्रति कृतज्ञता की  एक प्रतीकात्मक अभिव्यक्ति है. इस अवसर पर उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में विज्ञान प्रसार एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने में देश में अपना श्रेष्ठ और विशिष्ट स्थान बनाने वाले विज्ञान धाम (साइंस सिटी) के प्रमुख डॉ दुर्गेश पंत का विशेष सम्मान किया गया.  

युवा वैज्ञानिकों को सम्मान

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के सात  युवा वैज्ञानिकों को अपने अपने विशेष क्षेत्र में विज्ञान शोध एवं उपलब्धियों के लिए नंदा देवी विज्ञान  वीर सम्मान दिए गए. उन विज्ञान वीरों के नाम- कुम समृद्धि शर्मा, संतोष रावत, बिपिन कुमार सती , डॉ भवतोष शर्मा , डॉ राजेंद्र सिंह राणा , डॉ पीयूष जोशी, एवं सिद्धार्थ माधव. इस भव्य कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद नरेश बंसल, भाजपा प्रदेश महामंत्री दीप्ति रावत भारद्वाज, विधायक सहदेव पुंडीर , प्रदेश महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल , नगर पालिका  अध्यक्ष नीरू देवी , साहसपूत भाजपा जिलाध्यक्ष मीता  सिंह, राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक व्हीकल कमेटी , केंद्रीय राजमार्ग मंत्रालय के अध्यक्ष अनुज शर्मा, ईएसएस सी मोर्चा प्रमुख आनंद चौहान और विद्यालय के निदेशक ऋत्विक विजय उपस्थित थे.

आईएमए की छात्राओं ने पेश किया नारी शक्ति पर नृत्य

इस अवसर पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजय राहटकर ने तरुण विजय की माताजी विद्या माता  राजरानी जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की   और नारी शक्ति के संदर्भ में एक अत्यंत भावपूर्ण व्याख्यान दिया. केंद्रीय विद्यालय आईएमए की छात्राओं ने नारी शक्ति पर बहुत सशक्त नृत्य नाटिका प्रस्तुत की.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel