31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rajya Sabha Election: छत्तीसगढ़ से देवेन्द्र प्रताप सिंह और उत्तराखंड से महेंद्र भट्ट बीजेपी के राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित

Rajya Sabha Election: छत्तीसगढ़ के सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार देवेन्द्र प्रताप सिंह मंगलवार को राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो गये. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. राज्य विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा ने बताया कि नामांकन वापस लेने की समय सीमा आज दोपहर समाप्त हो गई और एकमात्र रिक्त पद के लिए […]

Rajya Sabha Election: छत्तीसगढ़ के सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार देवेन्द्र प्रताप सिंह मंगलवार को राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो गये. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. राज्य विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा ने बताया कि नामांकन वापस लेने की समय सीमा आज दोपहर समाप्त हो गई और एकमात्र रिक्त पद के लिए भाजपा उम्मीदवार को निर्विरोध चुना गया है. उपमुख्यमंत्री अरुण साव, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और पार्टी विधायकों की उपस्थिति में सिंह ने शर्मा से अपना निर्वाचन प्रमाण पत्र प्राप्त किया. छत्तीसगढ़ के पांच राज्यसभा सदस्यों में से भाजपा की वरिष्ठ नेता सरोज पांडे का कार्यकाल समाप्त होने वाला है. चार अन्य राज्यसभा सदस्य कांग्रेस के केटीएस तुलसी, फूलोदेवी नेताम, रंजीत राजन और राजीव शुक्ला हैं.

सिंह पूर्ववर्ती गोंड आदिवासी शाही परिवार के वंशज और आरएसएस के सक्रिय सदस्य हैं. वह रायगढ़ जिले के लैलूंगा से जिला पंचायत सदस्य हैं. पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि सिंह रेल मंत्रालय की रेलवे हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य भी हैं. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सक्रिय सदस्य सिंह शास्त्रीय नृत्य और संगीत के संरक्षक दिवंगत राजा चक्रधर सिंह के परपोते हैं. राज्य विधानसभा में सत्ताधारी भाजपा के 54 विधायक हैं जबकि कांग्रेस के 35 विधायक हैं. विधानसभा में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का एक सदस्य है. राज्यसभा चुनाव में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा.

उत्तराखंड से महेंद्र भट्ट राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित

भारतीय जनता पार्टीकी उत्तराखंड इकाई के प्रमुख महेंद्र भट्ट राज्यसभा के लिए मंगलवार को निर्विरोध निर्वाचित हुए. पूर्व विधायक भट्ट उच्च सदन में भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल अप्रैल में खत्म हो रहा है. निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा में भाजपा के कई नेताओं की मौजूदगी में भट्ट को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा. इन नेताओं में विधायक खजान दास, उमेश शर्मा काऊ और प्रदेश भाजपा महासचिव (संगठन) अजय कुमार शामिल हैं. राज्यसभा चुनाव के लिए अन्य उम्मीदवार नहीं होने की वजह से उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है. भट्ट ने 15 फरवरी को नामांकन पत्र भरा था. भट्ट 2002 में पहली बार नंदप्रयाग से राज्य विधानसभा के लिए चुने गए थे. कई सालों के अंतराल के बाद 2017 में वह बद्रीनाथ सीट से फिर विधानसभा पहुंचे थे. वह पार्टी में अलग अलग पदों पर अपनी सेवा दे चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें