प्रयागराज के ट्रिपलआईटी कॉलेज के एक छात्र की जन्मदिवस पर आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है.ट्रिपलआईटी प्रथम वर्ष आईटी ब्रांच में पढ़ने वाला राहुल मदला चैतन्य निवासी हैदराबाद छात्र की कल रात्रि तकरीबन 12 से 12:30 के बीच बॉयज हॉस्टल 5 के ऊपर के फ्लोर से कूद कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है जिसमें छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल बच्चों का कहना है कि राहुल न तो बोल पाता था और न ही सुन पाता था जिसके कारण उसे कॉलेज में कोई उसके पढ़ाई के लायक उचित प्रबंध कॉलेज प्रशासन द्वारा नहीं दिया जाता था. जिसको लेकर बच्चा काफी मानसिक तनाव के कारण गुमसुम सा रहने लगा था.राहुल के संस्थान परीक्षा में बैक भी लग गई थी. बच्चों का कहना है कि उसके पढ़ाई के लिए संस्थान में उचित संसाधन न होना कारण हैं कि राहुल पिछले परीक्षा में सफल नहीं हो पाया. जिसके बाद राहुल ने शनिवार के देर रात्रि मध्य 12 से 12:30 के बीच उसने पहले अपने घर पर फोन के माध्यम से बात की और जन्मदिवस पर घर वालों से आशीर्वाद लिया और फिर अपने घर वालों से कहा कि मैं अब इस दुनिया को छोड़ कर जा रहा हूं जिसके बाद उनके माता पिता द्वारा राहुल के करीबी दोस्त से जानकारी ली गई तो उसका मित्र सुनते ही घबराया और राहुल को ढूंढने लगा उसके कुछ देर बाद ही पता चलता है कि राहुल ने बॉयज हॉस्टल के ऊपर से कूद कर आत्महत्या कर ली है.
संस्थान के तरफ से बच्चों को कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है
संस्थान के बच्चों का कहना है कि कॉलेज प्रशाशन से बात चीत करने पर वहां के कुछ प्रोफेसर आएं और बच्चों से वार्तालाप किया जब बच्चों ने कहा कि अगर राहुल ने आत्महत्या की है तो इसकी जानकारी हमारे संस्थान के सभी बच्चों को होनी चाहिए क्योंकि राहुल भी हमलोग के बीच का छात्र था उसकी कोई भी बात को छुपाया नहीं जाना चाहिए. बच्चों ने कहा कि संस्थान को इसकी खबर सभी बच्चों को दीजिए लेकिन प्रोफ़ेसर उनकी बात को लगातार नकारते हुए हवाला यह दे रहे थे कि इसकी जानकारी हम अपने माध्यम से नहीं दे सकते तो बच्चों ने कहा कि संस्थान के सक्षम अधिकारी का नाम हमें बताइए जिससे हम बात कर ये सारी जानकारी जान पाएं तो वहीं प्रोफेसर्स का कहना था कि अभी कोई भी सक्षम अधिकारी प्रयागराज में नहीं है इसलिए इसकी जानकारी हम अपने माध्यम से नहीं दे सकते.
बच्चों ने लगाया सही प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं न मिलने का आरोप
बच्चों का कहना है कि हमारे यहां सही तरीके की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं उसके कारण हमारा एक साथी केत्रावथ अखिल उम्र (18) निवासी हैदराबाद की भी कल मृत्यु हो गई. बच्चों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों पहले हमारे संस्थान में एक खेलकूद समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें अखिल ने भी भागीदारी की थी उसी समय अखिल के पीठ में चोट आ गई थी जिसको लेकर संस्थान ने यूनाइटेड हॉस्पिटल को रेफर किया था इसके बाद यूनाइटेड हॉस्पिटल द्वारा उस बच्चे को बार बार अनदेखा करने से एवं उसकी समस्या को गंभीर रूप से नहीं लिया गया उसके कुछ दिन बाद बच्चे की स्वास्थ समस्या और गंभीर होने लगी और कल ही उस बच्चे ने भी बीमारी के चलते दम तोड़ दिया.
एक ही दिन में दो छात्रों की मौत लेकिन कॉलेज के बच्चों से छुपाई गईं बातें
बच्चों का कहना है कि एक ही दिन में 2 बच्चों को मृत्यु हुई है एक बच्चा राहुल उम्र(20) निवासी हैदराबाद जिसने मानसिक तनाव होने के कारण आत्महत्या करली एवं दूसरा अखिल उम्र (18) निवासी हैदराबाद को सही से स्वास्थ्य समाधान न मिलने पर उसकी भी कल मृत्यु हो गई लेकिन इसकी जानकारी कॉलेज प्रशाशन ने संस्थान के बच्चों को नहीं दी लगातार चीजों को टाल मटोल करते हुए संस्थान के लोग दिखे.
चौकी प्रभारी पीपलगांव से बात कर जानकारी ली गई
चौकी प्रभारी पीपलगांव से जब घटना की जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया है कि बच्चे की आत्महत्या की बात सामने आई है शव को स्वरूप रानी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
