Neha Singh Rathore FIR: बिहार की चर्चित लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर विवादों में आ गई हैं. इस बार उनके खिलाफ वाराणसी के लंका थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. यह शिकायत हनुमान सेना नामक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष सुधीर सिंह की ओर से दर्ज कराई गई है, जिसमें नेहा सिंह राठौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है.
पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप
शिकायतकर्ता का आरोप है कि नेहा सिंह राठौर ने एक वीडियो के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया है. वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया, जिसमें कथित रूप से पीएम के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया गया है. जानकारी के मुताबिक, नेहा सिंह राठौर के खिलाफ बनारस के भेलूपुर, लंका जैसे कई पुलिस थानों में हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों ने नेहा सिंह राठौर के खिलाफ करीब 400 से ज्यादा तहरीरें दी गई.
यह भी पढ़ें- मदरसा शिक्षा का होगा मॉडर्नाइजेशन, 10वीं तक अनिवार्य होंगे कंप्यूटर, विज्ञान और अंग्रेजी
यह भी पढ़ें- Viral Video: 20 सेकंड में 15 बार लड़की से पिटा लड़का, चलती सड़क पर दिखाई दिया ‘चप्पल प्रेम’
पाकिस्तान में वायरल होने का आरोप
शिकायत में यह भी दावा किया गया है कि यह वीडियो पाकिस्तान की मीडिया और टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित हो रहा है, जिससे देश की छवि को नुकसान पहुंच रहा है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि देश विरोधी ताकतें नेहा सिंह राठौर को आर्थिक मदद दे रही हैं और उनके वीडियो को जानबूझकर पाकिस्तान में वायरल किया जा रहा है.
देशद्रोह की धाराओं में कार्रवाई की मांग
सुधीर सिंह ने मांग की है कि नेहा सिंह राठौर पर देशद्रोह जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा चलाया जाए. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री पर इस तरह की टिप्पणी केवल वाराणसी ही नहीं, पूरे देश का अपमान है.
पहले भी दर्ज हो चुकी है एफआईआर
गौरतलब है कि इससे पहले भी नेहा सिंह राठौर के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में एक एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. उस समय उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसे लेकर देशद्रोह और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था.
यह भी पढ़ें- UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 4 जिलों के डीएम समेत 20 अफसरों का तबादला