Corona Cases in UP: देश में दिनों दिन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. महाराष्ट्र, केरल जैसे राज्यों के बाद उत्तर प्रदेश में भी तेजी से कोविड के केस सामने आ रहे हैं. नोएडा, गाजियाबाद के बाद वाराणसी में भी कोरोना संक्रमित 3 मरीजों की पुष्टि हुई है, जिससे शहर में हड़कंप मच गया है. यूपी में कोरोना की वजह से एक मौत भी हो गई है.
डॉक्टर समेत दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
वाराणसी में कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है. बीएचयू के एक जूनियर डॉक्टर समेत दो अन्य कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सभी संक्रमितों को आइसोलेशन में रखकर इलाज शुरू कर दिया गया है. यूपी में लगातार कोरोना के बढ़ते मामले ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. इसके अलावा, नोएडा में भी बुधवार को कोरोना के 4 नए मामलों की पुष्टि हुई है. ऐसे में बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, शहर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है.
यह भी पढ़ें- घोटाले में CID का बड़ा खुलासा, एक आधार कार्ड से 100 लोगों को बंटा राशन
यह भी पढ़ें- UP की इन 4 हस्तियों को मिला पद्म श्री पुरस्कार, सीएम योगी ने दी बधाई
आगरा में हुई कोरोना मरीज की मौत
फिरोजाबाद के 78 वर्षीय कोरोना संदिग्ध मरीज की मंगलवार को एसएन मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई. मरीज को पहले कूल्हे की समस्या के इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं, निजी लैब की जांच में सोमवार को उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद उन्हें देर रात एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा रेफर किया गया. मरीज को पहले से सांस लेने में परेशानी सहित कई स्वास्थ्य समस्याएं थीं. ऐसे में अभी तक यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या 30 से ज्यादा हो गई है.
यह भी पढ़ें- जौनपुर में दिनदहाड़े खूनी खेल, डी-फार्मा के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या