8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोले अखिलेश यादव – पीएम मोदी विदेश जाना भूल गए, अब वे रोड शो ही करते रहेंगे

जौनपुर : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने जौनपुर के मड़ियाहूं में रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बसपा सुप्रीमो मायावती पर जमकर हमला किया. रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जौनपुर वालों का जोश और उत्साह बता रहा है, कि वो साइकिल पर ही बटन […]

जौनपुर : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने जौनपुर के मड़ियाहूं में रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बसपा सुप्रीमो मायावती पर जमकर हमला किया. रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जौनपुर वालों का जोश और उत्साह बता रहा है, कि वो साइकिल पर ही बटन दबाएंगे. यहां की सभी सीटों पर समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गंठबंधन को जीत मिलेगी.

अखिलेश यादव ने कहा कि जौनपुर में एक आदर्श गांव के अलावा भाजपा ने कोई काम नहीं किया. वाराणसी में सपा-कांग्रेस गठबंधन के रोडशो में साफ है, वाराणसी की जनता हमारी मदद कर रही है. नोट बंदी को लेकर अखिलेश ने कहा कि अच्छे दिन वालों ने नोटबंदी के बहाने सारा पैसा जमा करा लिया. हम जो पहले से बोलते आ रहे हैं पीएम मोदी ने कल वही कहा.. कल पीएम मोदी ने व्यापारियों से बोला कि टैक्स न देने पर काला-धन बनता है.

अखिलेश ने कहा कि पैसा काला-सफेद नहीं होता, लेन-देन काला-सफेद होता है. उन्होंने कहा कि बहुत हो गई मन की बात, समाजवादी पूछ रहे हैं कि कब मोदी जी काम की बात करेंगे. सपा सरकार के काम का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा कि मेडिकल कॉलेज बेहद तेजी से बन रहा है, सभी को सुविधा मिलेगी. हमनें मेडिकल-कॉलेज के साथ एंबुलेंस दिया, भाजपा की कौन सी एंबुलेंस है हमें जरा बताए.

मायावती पर प्रहार करते हुए अखिलेश ने कहा कि पत्थरवाली सरकार की मुखिया भाषण पढ़ती हैं, उस वक्त जनता कुर्सी पर सोती है. जो जिंदा रहते हुए अपनी मूर्ति लगवा चुकी हैं, उनके विकास पर कौन भरोसा करेगा. उन्होंने कहा कि बुआजी कभी भी भाजपा के साथ रक्षाबंधन मना सकती हैं आपको होशियार रहने की जरूरत है.

अखिलेश ने कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए रैली में कहा कि यूपी-100 के लिए अबतक 3000 गाड़ियां हैं और आने वाले समय में 1000 गाड़ियां और दी जाएंगी. अब पुलिस थाने की जगह यूपी-100से चलने लगी है. यह बात शायद पीएम मोदी को पता नहीं है. उन्होंने कहा कि गरीब स्कूली बच्चों को सप्ताह में दूध, फल तो अभी दे रहे, घी-मिल्क पॉउडर भी देंगे.

पीएम मोदी के वादों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जौनपुर में कह गए कि सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा. हम उनसे पूछना चाहते हैं, अन्य भाजपा शाषित राज्यों में कितना कर्ज माफ हुआ ? हम 1600 करोड़ रुपये का कर्ज किसानों का माफ कर चुके हैं, आने वाले समय 1लाख तक के कर्जमाफी की जरूरत होगी, हम वो भी करेंगे.

अखिलेश ने कहा कि लगता है प्रधानमंत्री रोडशो ही करते रहेंगे, उन्होंने विदेश जाना छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बहाने जनता में प्रचार किया, जबकि किसी जवान की अलग से कोई मदद नहीं की. शहीदों के परिवारों को 20-20लाख की मदद समाजवादी सरकार ने की.

अखिलेश ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का दिल्ली में दिल नहीं लगा रहा है तो हमसे कुर्सी की अदला-बदली कर लें. सपा-कांग्रेस गंठबंधन पर उन्होंने कहा कि ये गठबधंन दो युवाओं का है, जो प्रदेश के साथ देश की राजनीति भी आगे ले जाएंगे. प्रधानमंत्री जी जौनपुर में बोनस में सीट मांग रहे थे, तो अभी 3 दिन से बनारस में क्यों हैं ?

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel