वाराणसी : वाराणसी के राजघाट पुल पर आज मची भगदड़ में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गयी.मृतकों में ज्यादातर महिलाएं हैं. यूपी के आई जी (लॉ एंड आर्डर) हरि राम शर्मा ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि भगदड़ तब मची जब एक व्यक्ति गिर पड़ा. उन्होंने जानकारी दी कि मृतकों के परिजनों को मुआवजे के रूप में दो-दो लाख रुपये मिलेंगे और घायलों का मुफ्त इलाज होगा. साथ ही इस बात की जांच की जायेगी कि कार्यक्रम के आयोजन की व्यवस्था के लिए जिम्मेदार कौन था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में भगदड़में मारे गए व्यक्तियों के परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है. उधर, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी मारे गये लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये कीमुआवजा राशि देने का एलान किया है.
19 casualties-14 females & 5 males. Two injured women are being treated in hospital: UP IG (Law and Order) Hari Ram Sharma #VaranasiStampede pic.twitter.com/1sqsDI6yfn
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 15, 2016
It will be probed as to who is responsible, arrangements for crowd control and the lapses: UP IG (Law and Order) #VaranasiStampede pic.twitter.com/wj4gAk2wcS
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 15, 2016
आरंभ में मृतकों की संख्या 12 थी.यह भगदड़ बाबा जय गुरुदेव के कार्यक्रम के दौरान मची. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे.यह घटना चंदौली व वाराणसी बॉर्डर के पास की है.भगदड़ में कम से कम 60 लोग घायल हुए हैं. हादसे का मुख्य कारण अत्यधिक संख्या में लोगों का जमाव था. गरमी व उमस के कारण लोग परेशान थे और जल्दबाजी में थे, इसी दौरान भगदड़ मच गयी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने वाराणसी में अफसरों से बात कर जानकारी ली है और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये हैं.
बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में तीन हजार लोगों के शामिल होने की मंजूरी ली गयी थी, लेकिन 80 हजार लोग शामिल हुए. इस दुर्घटना ने प्रशासन पर सवाल खड़ा कर दिया है.
Death toll in stampede during Baba Jai Gurdev's sabha in Varanasi rises to 14 pic.twitter.com/PjLpHqzH2y
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 15, 2016
चंदौली के डीएम कुमार प्रशांत ने भी न्यूज एजेंसी पीटीआइ से आरंभ में12 लोगों की मौत की पुष्टि की. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पहले भगदड़ में मारे गये लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान कर दिया, जिसे बाद में बढ़ा कर 5-5 लाख रुपये कर दिया. चंदौली के जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने यहां बताया कि चंदौली जिले में गंगा के किनारे डोमरी गांव में बाबा जयगुरुदेव की याद में आयोजित दो दिवसीय जागरूकता शिविर में आये बड़ी संख्या में श्रद्धालु वाराणसी स्थित पीली कोठी से होते हुए डोमरी गांव जा रहे थे. रास्ते में राजघाट पुल पर अचानक भगदड़ मच गयी.
उन्होंने बताया कि हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी तथा 60 अन्य घायल हो गये. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनमें से पांच की हालत नाजुक बतायी जाती है. मृतकों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. यह घटना चंदौली व वाराणसी बॉर्डर के पास की है. घायलों को वाराणसी के रामनगर अस्पताल भेजा गया है.दोनों जिलोंकीपुलिस मौके पर पहुंच कर राहत-बचावकार्य में लगीहै.
जयगुरुदेव संस्थान ने प्रशासन पर थोपी जिम्मेवारी
जयगुरदेव संस्थान के मीडिया प्रभारी राज बहादुर ने बताया कि राजघाट पुल पर पदयात्री जा रहे थे. बीच में पुलिस ने भीड़ को वापस भेजना शुरू किया, दूसरी तरफ से भी लोग आ रहे थे. इसी बीच पुल टूटने की अफवाह फैल गयी, जिससे भगदड़ मची. उन्होंने आरोप लगाया कि इस घटना के लिए प्रशासन की चूक जिम्मेदार थी.
कौन हैं जय गुरुदेव
जय गुरुदेव का जन्म इटावा के खितोरा में एक यादव परिवार में हुआ था. उनका असली नाम तुलसीदास था. 7 वर्ष की उम्र में उनके माता-पिता का देहांत हो गया था. इसके बाद वे गुरु श्री ओमकारनाथ की शरण में आ गए और मोक्ष की तलाश में निकल पड़े. अलीगढ़ के चिरौली में तुलसीदास की मुलाकात संत घूरेलाल से हुई. उनके साथ वे 18 घंटे साधना में लीन रहने लगे. दिसंबर 1950 में अपनी मृत्यु से पहले संत घूरेलाल ने तुलसीदास को प्रेरित किया कि वे उनके विचारों को दुनिया तक पहुंचाएं.
संत तुलसीदास ने 10 जुलाई 1952 में वाराणसी में प्रवचन दिया, इसके बाद उनके अनुयायियों की संख्या बढ़ती गई. इसके बाद वे जय गुरुदेव के नाम से प्रख्यात हुए. विदेशों में इनके 20 करोड़ से ज्यादा अनुयायी हैं. दिल्ली से करीब 150 किलोमीटर दूर आगरा-मथुरा हाईवे पर करीब 150 हेक्टेयर में जय गुरुदेव का मंदिर और आश्रम हैं. यहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु पाठ करने आते हैं.
https://twitter.com/CMOfficeUP/status/787291188281937920