11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काशी विश्वनाथ : विदेशी महिलाएं भी पहनेंगी साड़ी

वाराणसी : काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए अब ड्रेस कोड लागू हो गया है. खासकर महिलाओं को अब अंदर जाने के लिए साड़ी पहननी होगी. अगर कोई महिला वेस्टर्न ड्रेस में मंदिर में दर्शन के लिए आती है तो उसे चेंजिंगरूममें जाकर उस ड्रेस के ऊपर से साड़ी पहननी होगी, इसके बाद ही […]

वाराणसी : काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए अब ड्रेस कोड लागू हो गया है. खासकर महिलाओं को अब अंदर जाने के लिए साड़ी पहननी होगी. अगर कोई महिला वेस्टर्न ड्रेस में मंदिर में दर्शन के लिए आती है तो उसे चेंजिंगरूममें जाकर उस ड्रेस के ऊपर से साड़ी पहननी होगी, इसके बाद ही वह दर्शन कर सकेंगी. मंदिर में किसी भी लड़की के हाफ पैंट, कैप्री या मिनी स्कर्ट पहनकर अंदर जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है.
पिछले कई दिनों से मंदिर में प्रवेश कर रहे सैलानियों के कपड़ों पर स्थानीय संगठनों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि इस तरह के कपड़ों के साथ मंदिर में प्रवेश करना गलत है. इस पर रोक लगायी जानी चाहिए. स्थानीय संगठनो की इस मांग पर गौर करते हुए कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण ने भी मंदिर परिसर का जायजा लिया और उन संगठनों की मांग को जायज ठहराते हुए इस मांग को रजामंदी दे दी.
मंदिर परिसर में बेल्ट पहनकर जाने और चमड़े का कोई सामान ले जाने को लेकर पहले से प्रतिबंध लगा दिया गया है. अब पहनावे को लेकर उठ रहे सवाल के बाद यह फैसला लिया गया है. मंदिर में अंदर जाने के लिए साड़ियों का इंतजाम किया गया है. इसके पीछे यह तर्क भी है कि कई भारतीय परिवार भी यहां दर्शन के लिए आते हैं. परिवार के साथ दर्शन करने आ रहे लोगों को भी विदेशी सैलानियों के मंदिर के अंदर पहने जा रहे है कपड़ों से आपत्ति थी.
अब इस फैसले के बाद सभी महिलाओं को साड़ी पहनकर मंदिर में प्रवेश करना होगा. हर दिन इस मंदिर में 60 हजार श्रद्धालु आते हैं. इनमें 3000 विदेशी होते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें