Uttar Pradesh Weather Update: उत्तर प्रदेश में ठंड का सितम पहले से कम होने लगा है. यूपी के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव दर्ज की जा रही है. आज सुबह की शुरुआत साफ मौसम के साथ हुई है. हालांकि सुबह के समय कहीं-कहीं हल्का कोहरा जरूर देखने को मिला है. मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में आज (मंगलवार) को धूप के साथ बदली छाई रहेगी. आइए विस्तार से जानते हैं उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, मेरठ, लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, आगरा समेत अलग-अलग जिलों में कैसा रहेगा आज का मौसम (Today Uttar Pradesh Weather).
आज लखनऊ का मौसम
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मौसम में इन दिनों लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. फरवरी महीने के मध्य आते आते लखनऊ में दोपहर होते ही हल्की गर्मी का एहसास होने लगता है. हालाकि शाम होते-होते ठंह महसूस होने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ में आज कई हिस्सों में हल्की बादल के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है. इसी के साथ आज लखनऊ में अधिकतम तापमान (Today Lucknow Weather) 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान11 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा. वाराणसी में भी आज दिन का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस का पूर्वानुमान है.
आज नोएडा का मौसम
यूपी के नोएडा में इन दिनों मौसम का मिजाज बदलने लगा है. मार्च से पहले यहां गर्मी का एहसास होने लगा है. सुबह की शुरुआत में धुंधले बादल के साथ कोहरा देखने को मिला. इसी के साथ मौसम विभाग ने बताया आज नोएडा में अधिकतम तापमान (Today Noida Weather) 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहेगा. हालांकि यहां कई हिस्सों में हल्के बादल छाए रहेंगे, और छिटपुट बारिश का अनुमान है.
आज गाजियाबाद का मौसम
यूपी के गाजियाबाद में अब मौसम का मिजाज बदल रहा है. आज यहां सुबह के वक्त हल्का कोहरा और आसमान में धुंधले बादल से हुई. मौसम विभाग की माने तो आज गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान (Today Ghaziabad Weather) 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा. इसी के साथ पूरे दिन यहां धूप खिली रहने की पूरी संभावना है.
आज मेरठ का मौसम
मेरठ वासियों को आज हल्की गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. हालकि सुबह शाम अभी भी सर्दी का एहसास रहेगा. दोपहर तीन बजे के बाद आसमान में बादलों के बीच सूरज की लुकाछिपी जारी रहेगी. मौसम विभाग की माने तो इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. मेरठ जिले में आज अधिकतम तापमान (Today Meerut Weather) 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहने का संभावना है.