32.1 C
Ranchi
Advertisement

पछुआ हवाओं ने बढ़ाई तपिश, 25 से ज्यादा जिलों में लू की चेतावनी, यहां बारिश और वज्रपात के आसार

UP Weather: मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य भारत के ऊपर बने प्रति चक्रवात (एंटी साइक्लोन) की वजह से गर्म हवाएं नीचे की ओर आ रही हैं, जिससे तापमान बढ़ रहा है. इसके साथ ही रेडिएटिव हीटिंग (सूर्य से सीधी गर्मी) और संवेदी ऊष्मन (जमीन से निकलने वाली गर्मी) एक साथ सक्रिय हैं.

UP Weather: उत्तर प्रदेश में गर्मी का प्रकोप दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रहा. लेकिन सबसे ज्यादा तापमान बांदा जिले का था. यहां पारा 46.2 डिग्री सेल्सियस मापा गया, जो कि पूरे देश में सबसे ज्यादा गर्म जिला निकला. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के अनुसार, (Indian Meteorological Department) शनिवार को भी प्रदेश के कई इलाके लू की चपेट में रहेंगे. आज भी प्रदेश वासियों हीट वेव से निजात नहीं मिलेगी.

8 जिलों में वज्रपात की संभावना

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मध्य भारत के ऊपर बने प्रति चक्रवात (एंटी साइक्लोन) की वजह से गर्म हवाएं नीचे की ओर आ रही हैं, जिससे तापमान बढ़ रहा है. इसके साथ ही रेडिएटिव हीटिंग (सूर्य से सीधी गर्मी) और संवेदी ऊष्मन (जमीन से निकलने वाली गर्मी) एक साथ सक्रिय हैं. इसके अलावा, गरम पछुआ हवाएं भी गर्मी को और अधिक तीव्र बना रही हैं. ऐसे में शनिवार के दिन मौसम विभाग ने 25 से ज्यादा जिलों में लू की संभावना जताई है. इसके अलावा, 8 जिलों में वज्रपात और बारिश का भी पूर्वानुमान लगाया गया है.

यह भी पढ़ें- ‘हर हाथ को काम’ का सपना होगा साकार, योगी सरकार दे रही उद्योगों को बढ़ावा

यह भी पढ़ें- शिक्षा में नया बदलाव ला रही योगी सरकार, सामान्य और दिव्यांग बच्चे एक साथ करेंगे पढ़ाई

किन जिलों में हीट वेव (Heatwave) के आसार

मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी यूपी इलाकों में लू चलने की संभावना जताई है. इसमें बांदा,फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा,  जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाके शामिल हैं.

इन जिलों में वज्रपात की संभावना

मौसम विभाग ने संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर व आसपास के इलाकों में वज्रपात की संभावना जताई है.

इन जिलों में लू का येलो अलर्ट

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, कन्नौज, कानपुर देहात कानपुर नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में 18 मई के लिए मौसम विभाग की तरफ से लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कई इलाकों में 40 से 50 किमी/घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.

यह भी पढ़ें- ‘स्वस्थ यूपी’ की ओर बड़ा कदम, योगी सरकार ला रही नई हेल्थ पॉलिसी, होगा वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel