27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: खंगाले गए 1500 CCTV कैमरों के फुटेज, 22 टीमों का हुआ गठन… पकड़ में आया साइको किलर

UP News: आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने 22 टीमों का गठन किया. 25 किलोमीटर के दायरे में 1500 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला. 600 नये सीसीटीवी कैमरे लगाये गये. आखिरकार पकड़ में आया महिलाओं का साइको किलर.

UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में महिलाओं की सिलसिलेवार हत्या करने वाले एक ‘साइको किलर’ को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने छह महिलाओं की हत्या करने के अपने गुनाह को भी कबूल लिया. बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने तीन दिन पहले ही तीन स्केच जारी किये थे और उससे मिलते-जुलते एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की गयी है.

अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव बाकरगंज सानुआ निवासी कुलदीप के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना व पूर्व में तैयार किये गये स्केच और उपलब्ध वीडियो की सहायता से आरोपी को पहचान कर गिरफ्तार किया गया. आर्य ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में छह घटनाओं को अंजाम देने की बात को कबूल लिया है. उन्होंने बताया कि जिले के मुख्यतः शाही एवं शीशगढ़ थाना क्षेत्र में वर्ष 2023 से 2024 में निरंतर सुनसान स्थानों पर अधेड़ उम्र की छह महिलाओं की गला घोटकर हत्या किये जाने की घटनाएं सामने आई थीं.

अधिकारी ने बताया कि इन घटनाओं के संबंध में शाही एवं शीशगढ़ थानों में हत्या के मुकदमे दर्ज किये गये हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी की धरपकड़ के लिए ‘ऑपरेशन तलाश’ अभियान शुरू किया गया और जिले के कुशल पुलिसकर्मियों को छांटकर कुल 22 टीमों का गठन किया गया. उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान 25 किलोमीटर के दायरे में 1500 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का खंगाला गया और 600 नये सीसीटीवी कैमरे लगाये गये. अधिकारी ने बताया कि अभियुक्त ‘पहले महिला से शारीरिक संबंध बनाने को कहता था और मना करने पर गला दबाकर उनकी हत्या करता था. उन्होंने बताया कि सभी घटनाएं उसने शाही और शीशगढ़ क्षेत्र में की.

पुलिस ने साइको किलर को गिरफ्तार करने के बाद घटनास्थल पर ले जाकर उससे पूछताछ की और सभी महिलाओं की हत्या के बारे में विस्तृत जानकारी ली. अधिकारी ने बताया कि ‘साइको किलर’ ने जिन महिलाओं को निशाना बनाया, उनमें सभी अधेड़ उम्र की थी. इसके अलावा सभी की गला दबाकर हत्या की गई. उन्होंने बताया कि हत्या से पहले आरोपी उनके साथ छेड़छाड़ करता था. सभी महिलाएं घटना के दौरान अकेली थी. वह महिलाओं से पहले काफी देर तक बातचीत करता था. इसके बाद मौका मिलते ही उनकी हत्या कर देता था. पुलिस ने बताया कि कुलदीप कुमार के पास से मारी गयीं महिलाओं का सामान भी बरामद किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें