11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योगी सरकार की प्रशासनिक सर्जरी, 2 IAS, 18 PCS अफसर के तबादले

UP IAS Transfer: IAS अधिकारी अमित कुमार घोष को सचिवालय प्रशासन विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, हरदोई की संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षा जोशी को मेरठ में संयुक्त मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात किया गया है.

UP IAS Transfer: यूपी सरकार ने गुरुवार को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 2 IAS और 18 PCS अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. IAS अधिकारी अमित कुमार घोष को सचिवालय प्रशासन विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, हरदोई की संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षा जोशी को मेरठ में संयुक्त मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात किया गया है. ये तबादले प्रशासनिक जरूरतों और कार्यकुशलता को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं. (UP IAS PCS Transfer News)

इन जिलों के अधिकारियों का हुआ तबादला

योगी सरकार की तरफ से लिए गए फैसले के बाद लखनऊ, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या, संत कबीरनगर, लखीमपुर खीरी, प्रयागराज, मऊ, कुशीनगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अमरोहा और शाहजहांपुर जिलों के अधिकारियों को तबादला किया गया है.

इन अधिकारियों के हुए तबादले

क्रम संख्याअधिकारी का नामवर्तमान तैनातीनवीन तैनाती
1अमरेश कुमारउप निदेशक, मंडी परिषद, लखनऊअपर जिलाधिकारी (प्रशासन), मथुरा
2दयानंद प्रसादअपर मेला अधिकारी, प्रयागराजअपर निदेशक (प्रशासन), कृषि निदेशालय, लखनऊ
3अभिनव पाठकविशेष कार्याधिकारी, कुंभ मेला, प्रयागराजउप जिलाधिकारी, आगरा
4आलोक गुप्ताविशेष कार्याधिकारी, कुंभ मेला, प्रयागराजउप जिलाधिकारी, कानपुर नगर
5सुनील कुमार झाविशेष कार्याधिकारी, राजस्व परिषद, लखनऊकुल सचिव, मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय, मेरठ
6नवनीत गोयलउप जिलाधिकारी, मेरठअपर जिलाधिकारी (न्यायिक), महाराजगंज
7ज्ञानेंद्र नाथउप जिलाधिकारी, शाहजहांपुरउप जिलाधिकारी, प्रयागराज
8पुष्पराज सिंहअपर आयुक्त, प्रयागराज मंडलसचिव, गोरखपुर विकास प्राधिकरण, गोरखपुर
9सुमित सिंहउप जिलाधिकारी, मऊउप जिलाधिकारी, अलीगढ़
10अंशिका दीक्षितउप जिलाधिकारी, अयोध्याउप जिलाधिकारी, बिजनौर
11संजय कुमार सिंहअपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व), लखीमपुर खीरीअपर जिलाधिकारी (प्रशासन), मुजफ्फरनगर
12नरेंद्र बहादुर सिंहअपर जिलाधिकारी (प्रशासन), मुजफ्फरनगरअपर जिलाधिकारी, लखीमपुर खीरी
13अजीत कुमार सिंहसचिव, विकास प्राधिकरण, प्रयागराजमहाप्रबंधक, उत्तर प्रदेश चीनी मिल संघ
14विनीता सिंहप्रधान प्रबंधक, सहकारी चीनी मिल संघ, लखनऊसचिव, विकास प्राधिकरण, प्रयागराज
15सिद्धार्थ चौधरीउप जिलाधिकारी, रायबरेलीउप जिलाधिकारी, इटावा
16परितोष मिश्राउप जिलाधिकारी, कुशीनगरउप जिलाधिकारी, अलीगढ़
17शैलेश कुमार दुबेउप जिलाधिकारी, संत कबीर नगरउप जिलाधिकारी, अमरोहा
18सुधीर कुमारउप जिलाधिकारी, अमरोहाउप जिलाधिकारी, संत कबीर नगर

देखें लिस्ट

Up Ias, Pcs
Up ias, pcs

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel