10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

School Holiday : यूपी के इन जिलों में स्कूलों में दी गई छुट्टी, ठंड से बच्चे थे परेशान

School Holiday : कोहरे और कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रशासन ने विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए एक से तीन दिन का अवकाश घोषित किया. उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. जानें किन जिलों में छुट्टी की घोषणा की गई है.

School Holiday : उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड को देखते हुए कई जिलों में स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है. यहां 22 से 24 दिसंबर तक छुट्टी घोषित की गई है. वहीं कुछ जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. आइए इस सबंध में जानते हैं विस्तार से.

अंबेडकरनगर में स्कूल बंद किए गए

अंबेडकरनगर जिले में सर्दी तेजी से बढ़ गई है और सोमवार सुबह भी कड़ाके की ठंड से लोग परेशान हैं. ठंड और घने कोहरे को देखते हुए जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने नर्सरी से कक्षा 12 तक सभी बोर्ड के स्कूलों में 22, 23 और 24 दिसंबर को अवकाश घोषित कर दिया है. इससे बच्चों को कुछ राहत मिली है.

संत कबीरनगर में छुट्टी

कड़ाके की ठंड को देखते हुए संत कबीर नगर जिले में जिलाधिकारी ने बच्चों के हित में फैसला लिया है. 22 दिसंबर को क्लास 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है.

यह भी पढ़ें : School Holiday : झारखंड के स्कूलों के समय में होगा बदलाव या कर दी जाएगी छुट्टी

फर्रुखाबाद में दो दिन की छुट्टी

फर्रुखाबाद में बढ़ती सर्दी को देखते हुए जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने स्कूल बंद करने का आदेश दिया है. बेसिक शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि डीएम की अनुमति के बाद जिले के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के स्कूल दो दिन के लिए बंद रहेंगे. नर्सरी से क्लास 12 तक के सभी स्कूलों में 22 और 23 दिसंबर को छुट्टी रहेगी, ताकि बच्चों की सेहत सुरक्षित रह सके.

Up School Time Change
स्कूलों का समय बदल दिया गया

रायबरेली में दो दिन की छुट्टी

रायबरेली में बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने स्कूलों को लेकर निर्देश जारी किए हैं. बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल सिंह ने बताया कि डीएम के आदेश के अनुसार प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक चलने वाले सभी परिषदीय, केजीबीवी, सहायता प्राप्त, राजकीय मान्यता प्राप्त और सभी बोर्ड के स्कूल 22 और 23 दिसंबर को बंद रहेंगे. यह फैसला बच्चों की सुरक्षा और सेहत को ध्यान में रखकर लिया गया है.

झांसी में स्कूलों का समय बदल दिया गया

झांसी में बढ़ती सर्दी को देखते हुए जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने स्कूलों के समय में बदलाव के आदेश दिए हैं. कक्षा 1 से 8 तक के सभी छात्रों के लिए स्कूल अब सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel