32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

UPPSC-2023: यूपीपीसीएस-2023 के लिये आज से करें आवेदन, 173 पदों के लिये निकला विज्ञापन

यूपीपीसीएस 2023 (UPPCS 2023) में आवेदन के लिये उम्मीदवारों को uppsc.up.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा. इस परीक्षा में 21 से 40 वर्ष की आयु तक के अभ्यर्थी ही शामिल हो सकेंगे. आवेदक का जन्म 2 जुलाई 1983 से पहले न हुआ हो.

प्रयागराज: यूपी लोक सेवा आयोग (UPPSC 2023) ने पीसीएस-2023 (UPPCS 2023) परीक्षा का विज्ञापन जारीकर दिया है. 3 मार्च शुक्रवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएगा. बीते पांच साल की तुलना में 2023 में सबसे कम पद घोषित किये गये हैं. उम्मीद जतायी जा रही है कि पद बढ़ने की संभावना है. यूपी पीसीएस का विस्तृत कार्यक्रम शुक्रवार को जारी होगा.

Undefined
Uppsc-2023: यूपीपीसीएस-2023 के लिये आज से करें आवेदन, 173 पदों के लिये निकला विज्ञापन 2
uppsc.up.nic.in वेबसाइट पर करेंआवेदन

यूपीपीसीएस 2023 (UPPCS 2023) में आवेदन के लिये उम्मीदवारों को uppsc.up.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा. इस परीक्षा में 21 से 40 वर्ष की आयु तक के अभ्यर्थी ही शामिल हो सकेंगे. आवेदक का जन्म 2 जुलाई 1983 से पहले न हुआ हो. जानकारी के अनुसार यूपीपीसीएस-2022 की भर्ती प्रक्रिया चल रही है. मेंस में सफल अभ्यर्थियों के इंटरव्यू हो रहे हैं. 2022 में कुल 250 पदों के लिये विज्ञापन निकला था. यह संख्या बाद में बढ़कर 383 हो गयी थी.

विज्ञापन के बाद बढ़ते रहे हैं पद

यूपी पीसीसी-2021 (UPPCS 2021) में 400 पदों पर विज्ञापन निकला था. इसे बाद में बढ़ाकर 628 कर दिय गया था. 2020 (UPPCS 2020) में 200 पद का विज्ञापन निकला था और बाद में पदों की संख्या दोगुनी से ज्यादा लगभग 487 हो गयी थी. UPPCS 2019 में 300 पदों के लिये विज्ञापन निकला था. बाद में पदों की संख्या बढ़कर 453 हो गयी थी.

दिव्यांगजन के लिये आयु सीमा 55 वर्ष

दिव्यांगजन के लिये अधिकतम आयु 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये. अर्थात दिव्यांगजन अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई 1968 के पहले का नहीं होना चाहिये. ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि 3 अप्रैल 2023 है. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल 2023 है. उत्तर प्रदेश के विभिन्न श्रेणियों के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आरक्षण/अधिकतम आयु सीमा का लाभ विज्ञापन के बिंदु-12 के अनुसार दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें