10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Umesh Pal Murder Case: अतीक की बहन आयशा नूरी और अशरफ की पत्नी जैनब पर इनाम घोषित

उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) से अभी अतीक अहमद परिवार का पीछा नहीं छूटा है. अतीक और अशरफ के मारे जाने के बाद हत्याकांड की साजिश में शामिल लोगों पर भी एक के बाद एक कार्रवाई हो रही है.

प्रयागराज: पुलिस ने (Umesh Pal Murder Case) माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी (Atiq Ahmed Sister) और अशरफ की पत्नी जैनब पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. दोनों उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार हैं. आयशा का पति डॉ. अखलाक पहले ही उमेश पाल हत्याकांड में जेल भेजा जा चुका है. इस हत्याकांड में शामिल पांच लाख का इनामी गुड्डू मुस्लिम आयशा नूरी के मेरठ स्थित घर गया था. वहीं अतीक के भाई अशरफ की पत्नी जैनब का भी अभी कोई सुराग नहीं लगा है.

अतीक-अशरफ के पक्ष में प्रेस कांफ्रेंस की थी
पुलिस का आरोप है कि आयशा नूरी और डॉ. अखलाक ने हत्याकांड के बाद कई बार अतीक के गैंग के सदस्यों की मदद की. इन लोगों ने ही गुड्डू मुस्लिम को 50 हजार रुपये दिए. अशरफ जब प्रयागराज आया था, तब आयशा नूरी भी अपनी कार में उनके साथ-साथ थी. आयशा नूरी और जैनब ने प्रेस कांफ्रेंस करके इस मामले में अतीक-अशरफ को बचाने का प्रयास किया था.

अशरफ की पत्नी जैनब भी फरार
वहीं जैनब पर भी उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) की साजिश से लेकर घटनाक्रम तक में शामिल होने का आरोप है. अतीक के भाई अशरफ की पत्नी जैनब हटवा की रहने वाली है. वो भी घटना के बाद से फरार है.

लगभग एक साल पहले हुई थी उमेश पाल की हत्या
गौरतलब है कि बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल (Umesh Pal Murder Case) की 24 फरवरी 2023 को हत्याकर दी गई थी. इसमें अतीक अहमद का बेटा, गुड्डू मुस्लिम सहित कई लोग शामिल थे. गुड्डू मुस्लिम की उमेश पाल पर बम से हमला करते हुए सीसीटीवी फुटेज सामने आई थी. कार से उतरते ही उमेश पाल पर ताबड़तोड़ गोलियां भी बरसाई गई थीं. इस हमले में उमेश पाल के साथ चलने वाले सुरक्षाकर्मियों की भी मौत हो गई थी.

Also Read: बांदा जेल अधीक्षक को जान से मारने की धमकी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें