UP Assembly: उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मंगलवार को एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली. सदन के अंदर किसी विधायक ने पान की पिचकारी मार दी है. इस मामले के सामने आने के बाद अध्यक्ष सतीश महाना बेहद गुस्से में दिखाई दिए. उन्होंने विधानसभा हॉल में पान मसाला थूके जाने पर कड़ी नाराजगी जताई और इसे अनुशासनहीनता करार दिया. सतीश महाना ने कहा कि जब उन्होंने यह देखा, तो वह खुद वहां गए और दाग को साफ करवाया. इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विधायकों के बैठने की जगह के पास गुटखा खाकर थूका गया था.
वीडियो में देखा जा सकता है कि विधानसभा के एंट्री गेट के पास पान मसाला खाकर थूकने का मामला सामने आया. इसके बाद अध्यक्ष महाना वहां पहुंचे और उन्होंने साफ-सफाई करने के निर्देश दिए. इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए महाना ने यह भी कहा कि जिन माननीयों ने ऐसा किया, उनके प्रति उन्होंने नाराजगी जताई है.
सतीश महाना ने सदन की शुरुआत होते ही इस मुद्दे को उठाया और कहा कि आज सुबह उन्हें जानकारी मिली कि किसी माननीय सदस्य ने पान मसाला खाकर हॉल में ही थूक दिया. इस पर उन्होंने अपनी नाराजगी जताते हुए साफ-सफाई करवाने का आदेश दिया. महाना ने यह भी कहा कि उन्होंने वीडियो में उन माननीय सदस्य को देखा, जिन्होंने यह कृत्य किया.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें: Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त