Corona Cases in UP: देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. केरल, गुजरात, कर्नाटक जैसे राज्यों के बाद उत्तर प्रदेश में भी कोविड का खतरा मंडराने लगा है. दिन ब दिन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. बीते दिन गाजियाबाद में कोविड पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी. वहीं आज नोएडा शहर में पहला कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है.
शहर का पहला कोविड संक्रमित मरीज
दरअसल, 55 साल की एक महिला में कोविड के लक्षण दिखाई दिए थे, जिसके बाद उन्होंने जांच कराई. जांच रिपोर्ट के सामने महिला कोविड संक्रमित पाई गई. ऐसे में इस बात की जानकारी सीएमओ विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची मेडिकल टीम ने महिला को घर पर ही आइसोलेट कर दिया. सीएमओ नरेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि यह शहर का पहला कोविड संक्रमण मामला है. मरीज को आइसोलेट कर घर के बाकी सदस्यों का सैंपल लिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- हड़ताल की चेतावनी से पहले सख्ती, UPPCL ने बदला नियम, अब बिना जांच के जाएगी नौकरी
यह भी पढ़ें- यूपी पंचायत चुनाव से पहले NDA में दरार! अनुप्रिया के बाद निषाद और SBSP अकेले लड़ने का किया ऐलान
कोविड के लिए एडवाइजरी जारी
अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि कोविड संक्रमित मरीज को डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है. जबकि अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है. अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन के स्टॉक और बेड की व्यवस्था के लिए सूचित कर दिया गया है. इस संबंध में एडवाइजरी भी जारी कर दिया गया है. इस समय जो भी मरीज बुखार और सांस की समस्या से पीड़ित आ रहे हैं, उनका कोविड जांच कराया जा रहा है. ऐसे में अब तक प्रदेश में कुल 5 कोविड मरीजों के मामले सामने आ गए हैं.
यह भी पढ़ें- अग्निवीर तो बच गए, लेकिन खुद की जान गंवा बैठे लेफ्टिनेंट शशांक, आज नम आंखों से दी जाएगी विदाई