29.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गाजियाबाद के बाद इस शहर में भी कोरोना की एंट्री, यूपी में मंडराने लगा Covid-19 का खतरा

Corona Cases in UP: कई राज्यों के बाद उत्तर प्रदेश में भी कोविड का खतरा मंडराने लगा है. दिन ब दिन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. गाजियाबाद के बाद इस शहर में कोविड का पहला केस सामने आया है.

Corona Cases in UP: देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. केरल, गुजरात, कर्नाटक जैसे राज्यों के बाद उत्तर प्रदेश में भी कोविड का खतरा मंडराने लगा है. दिन ब दिन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. बीते दिन गाजियाबाद में कोविड पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी. वहीं आज नोएडा शहर में पहला कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है.

शहर का पहला कोविड संक्रमित मरीज

दरअसल, 55 साल की एक महिला में कोविड के लक्षण दिखाई दिए थे, जिसके बाद उन्होंने जांच कराई. जांच रिपोर्ट के सामने महिला कोविड संक्रमित पाई गई. ऐसे में इस बात की जानकारी सीएमओ विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची मेडिकल टीम ने महिला को घर पर ही आइसोलेट कर दिया. सीएमओ नरेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि यह शहर का पहला कोविड संक्रमण मामला है. मरीज को आइसोलेट कर घर के बाकी सदस्यों का सैंपल लिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- हड़ताल की चेतावनी से पहले सख्ती, UPPCL ने बदला नियम, अब बिना जांच के जाएगी नौकरी

यह भी पढ़ें- यूपी पंचायत चुनाव से पहले NDA में दरार! अनुप्रिया के बाद निषाद और SBSP अकेले लड़ने का किया ऐलान

कोविड के लिए एडवाइजरी जारी

अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि कोविड संक्रमित मरीज को डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है. जबकि अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है. अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन के स्टॉक और बेड की व्यवस्था के लिए सूचित कर दिया गया है. इस संबंध में एडवाइजरी भी जारी कर दिया गया है. इस समय जो भी मरीज बुखार और सांस की समस्या से पीड़ित आ रहे हैं, उनका कोविड जांच कराया जा रहा है. ऐसे में अब तक प्रदेश में कुल 5 कोविड मरीजों के मामले सामने आ गए हैं.

यह भी पढ़ें- अग्निवीर तो बच गए, लेकिन खुद की जान गंवा बैठे लेफ्टिनेंट शशांक, आज नम आंखों से दी जाएगी विदाई

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के यूपी डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel