19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेताओं के माल्यार्पण के बाद दलित वकीलों ने आंबेडकर मूर्ति का किया शुद्धिकरण

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में जिला अदालत के पास स्थित बीआर आंबेडकर की प्रतिमा पर भाजपा नेताओं के माल्यार्पण के बाद दलित समुदाय के अधिवक्ताओं ने कथित रूप से प्रतिमा को दूध और गंगाजल से स्नान करा कर मूर्ति का शुद्धिकरण किया. दरअसल, भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक से पूर्व भाजपा […]

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में जिला अदालत के पास स्थित बीआर आंबेडकर की प्रतिमा पर भाजपा नेताओं के माल्यार्पण के बाद दलित समुदाय के अधिवक्ताओं ने कथित रूप से प्रतिमा को दूध और गंगाजल से स्नान करा कर मूर्ति का शुद्धिकरण किया. दरअसल, भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक से पूर्व भाजपा प्रदेश इकाई के संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार को कचहरी के पास आंबेडकर की प्रतिमा का माल्यार्पण किया था.

इसे भी पढ़ें : Jharkhand : बोकारो में आंबेडकर की प्रतिमा का अनादर, रोड जाम, पुलिस के साथ झड़प, VIDEO

अधिवक्ता प्रवीण भारती ने बताया कि हमने भाजपा-आरएसएस के दोहरे रवैये को सबके सामने रखने के लिए प्रतिमा के शुद्धिकरण का आयोजन किया. जहां एक ओर दलितों का शोषण हो रहा है. वहीं, दलित हितैषी इमेज बनाये रखने के लिए हमारे नेता की प्रतिमा का अनावरण किया जा रहा है.

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चंद्रमोहन ने इस घटना को विपक्ष की करतूत बताते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियां हमारी छवि दलित विरोधी पार्टी के रूप में स्थापित करने की कोशिश में लगी हुई हैं. उधर, बसपा जिलाध्यक्ष सुभाष प्रधान ने कहा कि प्रतिमा शुद्धिकरण बसपा का सिद्धांत नहीं है. हो सकता है कि वे बसपाई न हों. किसी अनुसूचित जाति संगठन से जुड़े हों.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें