National Highway : कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में से इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग तक सड़क चौड़ी की जाएगी. यह काम पीडब्ल्यूडी करेगा. रमईपुर से किसाननगर के पास इटारा तक लगभग 9.50 किलोमीटर की सड़क को चौड़ा करने की बात कही जा रही है. वर्तमान में यह सड़क 3 मीटर चौड़ी है, जिसे अब साढ़े पांच मीटर चौड़ा किया जाएगा. सड़क चौड़ीकरण होने के बाद नौबस्ता चौराहे पर आने वाले 20 से 25 हजार वाहनों का लोड घट जाएगा. यही नहीं, इन वाहनों को करीब 30 किमी का अतिरिक्त चक्कर भी लगाने से मुक्ति मिल जाएगी.
30 किमी का चक्कर लगाना पड़ता है वाहनों को
कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में रमईपुर-कैंधा से पिपौरी, गंभीरपुर दक्षिण, मन्नीपुरवा, देविनपुरवा आते हैं. इन इलाकों से होते हुए किसाननगर के पास इटारा में कानपुर-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग तक की सड़क को चौड़ी करने की अनुमानित लागत 13.98 करोड़ रुपये बताई जा रही है. वर्तमान में सड़क संकरी होने की वजह से इस मार्ग से ट्रक, टैंकर, डंपर, ट्राला समेत करीब 20 से 25 हजार भारी वाहनों को निकलने में दिक्कत आती है. निकलने की कोशिश भी करते हैं तो सामने से कोई चार पहिया वाहन भी आने पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. यही वजह है कि बड़े वाहन रमईपुर से नौबस्ता बाईपास होते हुए इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग में किसाननगर की ओर आते-जाते हैं. ऐसा करने से इन्हें 30 किमी का चक्कर लगाना पड़ जाता है.
नौबस्ता गल्ला मंडी के पास शाम में लगता है बहुत अधिक जाम
नौबस्ता गल्ला मंडी के पास से नौबस्ता बाईपास और वहां से कानपुर-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक लोड बढ़ने से परेशानी होती है. कई बार शाम के वक्त लंबा जाम लग जाता है. इसके मद्देनजर पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड-2 के अधिशासी अभियंता अखंडेश्वर प्रसाद ने गंभीरता दिखाई और इस मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 13.98 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार सरकार को भेजा.
यह भी पढ़ें : UPSC RTS Exam : 22 मार्च को रांची बंद, 23 को इन इलाकों में निषेधाज्ञा लागू
पीडब्ल्यूडी कानपुर वृत्त के अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार की ओर से इस काम के लिए टेंडर जारी किए गए.

