Lucknow: उत्तर प्रदेश में इन दिनों रील बनाने का बुखार युवाओं के सिर चढ़ कर बोल रहा है. इस बीच लखनऊ में कार की छत पर चढ़कर एक युवक स्टंट करते हुए नजर आ रहा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक कार की छत पर चढ़कर बेफिक्र होकर हुक्का पीते हुए धुएं से छल्ले बनाते हुए दिखाई दे रहा है.
लखनऊ में कार की छत पर हुक्का पीता हुआ युवक
दरअसल लखनऊ में इन दिनों युवाओं पर रील्स बनाने का बुखार सिर पर चढ़कर बोल रहा है. इस बीच बुधवार को राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम के बाहर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक कार की छत पर चढ़ कर बेफिक्र होकर हुक्का पीते हुए धुएं से छल्ले बनाकर उड़ाते हुए नजर आ रहा है.
युवक के हाथ प्लेट लिया हुआ है जिस पर जय भाईचारा लिखा हुआ है. साथ ही युवक हुक्का पीते हुए धुएं का छल्ला निकाल रहा है. फिलहाल पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है. हालांकि हुक्का पीते हुए युवक का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बाइक पर असलहे के साथ स्टंट करते हुए युवक
आपको बता दें कि हाल ही में लखनऊ में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. जिसमें कुछ युवक बाइक पर असलहरे के साथ स्टंट करते हुए नजर आए थे. वीडियो में बाइक पर खड़े होकर बाइक पर स्टन्ट के साथ युवक असलहे का प्रदर्शन करते हुए नजर आए थे. वीडियो वायरल होते ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लग गई थी. और युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया था.