15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News: स्वस्थ जीवन महत्वपूर्ण है, अटल स्वास्थ्य मेला में बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

उपराष्ट्रपति ने आयुष्मान भारत स्वाथ्य कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत कार्यक्रम दुनिया का सबसे बड़ा स्वास्थ्य कल्याण कार्यक्रम है. 140 करोड़ के देश में ऐसा कार्यक्रम लागू करना एक भागीरथी कार्य है.

लखनऊ: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को लखनऊ में दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन किया. उन्होंने इस मौके पर कहा कि अटल जी बहुत याद आते हैं. अटल जी अपने सिद्धांत पर अटल रहे, पर मार्मिक मुद्दों पर वह अत्यंत मुलायम थे. वह होते तो देख पाते कि उनका भारत आज तीव्र गति से दुनिया के शिखर पर जा रहा है.

उपराष्ट्रपति ने आयुष्मान भारत स्वाथ्य कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत कार्यक्रम दुनिया का सबसे बड़ा स्वास्थ्य कल्याण कार्यक्रम है. 140 करोड़ के देश में ऐसा कार्यक्रम लागू करना एक भागीरथी कार्य है. मोदी जी ने इसे एक जमीनी हकीकत बना दिया है. उन्होंने इस अवसर पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम की भी जमकर सराहना की और कहा कि स्वच्छता कार्यक्रम से लोगों के स्वास्थ्य और जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है.

उन्होंने महिला आरक्षण विधेयक का जिक्र करते हुए कहा कि 21 सितंबर को भारतीय संसद ने महिला आरक्षण बिल पास करके इतिहास रच दिया. इस बिल के पास हो जाने से लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में एक तिहाई महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. आरक्षण होरिजेंटल और वर्टिकल दोनों ही है. मतलब इसमें यह भी निश्चित किया जाएगा कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की महिलाओं को भी इस नियम के तहत आरक्षण मिलेगा. यह आरक्षण सामाजिक समानता और न्याय की सुनिश्चित करेगा.

Also Read: UP Weather Update: यूपी में अगले 24 घंटे में बढ़ेगी ठिठुरन, सर्द हवाएं बढ़ाएंगी ठंड, जानिए मौसम का हाल

उपराष्ट्रपति ने बढ़ती हुई तकनीकी सुविधाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आप लोगों को बदलता हुआ भारत नजर आ रहा होगा. बिजली का बिल जमा करने, रेलवे की टिकट, पानी का बिल जमा करने के लिए, पासपोर्ट लेने के लिए लंबी लाइन लगती थी. आज सुविधाओं का लाभ सीधा मिलता है, शासन को पारदर्शी बनाया गया है.

स्वास्थ्य पर सबसे बड़ा कुठाराघात अगर कोई करता है, तो भ्रष्टाचार करता है. भ्रष्टाचार की वजह से सामान्य व्यक्ति का काम जब रुकता है, तो उसके दिमाग में एक भूकंप आ जाता है. वह बेचैन हो जाता है, वह बीमारी की ओर अग्रसर हो जाता है. आज के दिन भ्रष्टाचारी पकड़ा जाता है, तो कानून का शिकंजा उस पर पहुंचता है.

Also Read: Varanasi: पीएम मोदी आज पहुंचेंगे वाराणसी, काशी को सौपेंगे दूसरी वंदे भारत ट्रेन, तमिल संगमम् का करेंगे शुभारंभ

Amit Yadav
Amit Yadav
UP Head (Asst. Editor)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel