38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा में राम मंदिर के विरोध पर सोशल मीडिया में समाजवादी पार्टी के खिलाफ फूटा गुस्सा, जानें पूरा मामला

विधानसभा में सोमवार को राम मंदिर के बधाई प्रस्ताव पर समाजवादी पार्टी के 14 विधायकों ने विरोध किया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर सपा के खिलाफ लोगों का आक्रोश देखने को मिला. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर देर शाम तक ट्रेंड करता रहा #रामद्रोही_सपा, यूजर्स ने जमकर खरी खोटी सुनाई.

उत्तर प्रदेश विधानसभा में सोमवार को प्रभु श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा और नवनिर्मित राम मंदिर पर बधाई प्रस्ताव का विरोध करने वाले विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और उसके विधायकों के खिलाफ मंगलवार को सदन से लेकर सोशल मीडिया तक उबाल देखने को मिला है. सदन में जहां सरकार की ओर से समाजवादी पार्टी के राम विरोधी चेहरे को उजागर किया गया तो वहीं सोशल मीडिया पर भी लोगों ने पार्टी के विधायकों के इस कृत्य की खूब भर्त्सना की. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर्स ने समाजवादी पार्टी के विधायकों को रामद्रोही करार दिया और देखते ही देखते #रामद्रोही_सपा ट्रेंड करने लगा. यह हैशटैग देर शाम तक एक्स के टॉप ट्रेंड्स में शुमार रहा और लोगों ने भगवान का विरोध करने वाले समाजवादी पार्टी के विधायकों को जमकर खरी खोटी सुनाई. दरअसल, सोमवार को संसदीय कार्य मंत्री द्वारा श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी को बधाई का प्रस्ताव सदन में प्रस्तुत किया. इस प्रस्ताव पर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सभी सदस्यों से इसके पक्ष और विपक्ष में हाथ उठाने को कहा. प्रश्न प्रस्तुत करने पर अधिकांश सदस्यों ने अपने हाथ उठाए, इसमें विपक्ष की ओर से बसपा के उमाशंकर सिंह ने प्रस्ताव का समर्थन किया.

विपक्षी दल में शामिल समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और कांग्रेस के किसी सदस्य ने समर्थन में हाथ नहीं उठाया. इसके बाद अध्यक्ष द्वारा यह प्रश्न प्रस्तुत किया कि जो सदस्य इसके पक्ष में नहीं है, वे ‘न’ कहें, जिस पर विपक्ष के 14 सदस्यों ने अपने हाथ उठाए. अंत में अध्यक्ष द्वारा यह रूलिंग दी गई कि 14 सदस्यों को छोड़कर प्रस्ताव सदन के अन्य समस्त सदस्यों द्वारा पारित किया गया. सपा की इस हरकत से यह स्पष्ट हो गया कि पार्टी के वह सदस्य, जिन्होंने मंदिर के निर्माण के विपरीत हाथ नहीं उठाया, वह उसके समर्थन में हैं. इसके साथ ही ऐसे सदस्य, जिन्होंने मंदिर के निर्माण के प्रस्ताव के विपरीत अपना हाथ उठाया, वह उसके विरोध में हैं. इससे यह भी स्पष्ट हो गया कि राजनीतिक रूप से जिन सदस्यों ने इस संबंध में ‘न’ के पक्ष में अपना हाथ उठाया, वह मंदिर निर्माण के खिलाफ हैं. इसीलिए मंगलवार को सपा के उन सदस्यों के खिलाफ सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा.

Also Read: Global Investors Summit 2023 : भूमि पूजन समारोह 19 फरवरी को, पीएम मोदी हो सकते हैं शामिल, धरातल पर उतरेंगे MOU
सोशल मीडिया यूजर्स ने सपा विधायकों को बताया निर्लज्ज

सदन में उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने राम और राम मंदिर के विरोध पर सपा को खरी खोटी सुनाई. वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सामान्य यूजर्स ने भी सपा विधायकों को आड़े हाथ लिया. #रामद्रोही_सपा हैशटैग पर देखते ही देखते हजारों पोस्ट किए जाने लगे. देर शाम तक यह हैशटैग ट्रेंडिंग में आ गया और घंटों टॉप ट्रेंड्स में बना रहा. इसका उपयोग करते हुए यूजर्स ने सपा के विधायकों को निर्लज्ज बताते हुए चुनावों में उन्हें सबक सिखाने की अपील की. वहीं रेखा चौबे नाम की एक यूजर ने लिखा कि समाजवादियों का असली चेहरा सामने आ गया. इनके विधायकों का दुस्साहस देखिए…सदन में राम मंदिर का खुलेआम विरोध करते हैं. जनता जब ऐसे नकली समाजवादियों को सबक सिखाएगी तब इनके मुखिया कहेंगे कि ईवीएम हैक हो गया. इसी तरह कल्पना श्रीवास्तव ने लिखा कि ध्यान से देखिए और सपा के इन विधायकों के नाम याद कर लीजिए जिन्होंने यूपी विधानसभा में राम मंदिर पर बधाई प्रस्ताव का विरोध किया. रामभक्त जनता अब इन दलों का बैंड बजाएगी. मयंक उपाध्याय ने लिखा कि जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं तो प्रो. सरिता ने लिखा कि सपा के बेशर्म विधायकों को राम मंदिर से इतनी घृणा है कि विरोध करने के लिए निर्लज्जता की सारी सीमा पार कर दी.

Also Read: UP Breaking News Live : I.N.D.I.A. गठबंधन को लग सकता है एक और झटका, रालोद भी बीजेपी के संपर्क में
सपा के इन 14 विधायकों ने किया राम मंदिर का विरोध

अयोध्या धाम में श्री रामलला के मंदिर बनाए जाने पर बधाई प्रस्ताव पर समाजवादी पार्टी के 14 विधायकों ने विरोध किया. इन 14 विधायकों में मनोज कुमार पारस, लालजी वर्मा, स्वामी ओमवेश, जै किशन साहू, संदीप सिंह, मो० ताहिर खां, डा० संग्राम यादव, महबूब अली, कविन्द्र चौधरी, महेन्द्र यादव, विजमा यादव,रफीक अंसारी, त्रिभुवन दत्त और आजमगढ़ के अखिलेश का नाम शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें