17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी निकाय चुनाव 2023: यूपी में पहले चरण का मतदान आज, 37 जिलों के लगभग ढाई करोड़ मतदाता करेंगे वोटिंग

यूपी निकाय चुनाव में पहले चरण का मतदान गुरुवार 4 मई को सुबह 7 बजे शुरू होगा. पहले चरण में 37 जिलों में मतदान होना है. लगभग 2.40 करोड़ मतदाता अपने मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करेंगे. पहले चरण में कुल 7368 मतदान केंद्र और 23626 मतदान स्थल बनाये गये हैं.

लखनऊ: यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण में नौ मंडल के 37 जिलों में आज गुरुवार को मतदान होगा. लगभग 2.40 करोड़ मतदाता अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव आयोग का दावा है कि निष्पक्ष, पारदर्शी, स्वतंत्र चुनाव कराने के लिये पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा और शाम को 6 बजे तक चलेगा. दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा. 13 मई को मतगणना होगी.

पहले चरण में नौ मंडल और 37 जिलों में होगा मतदान  

मंडल जिले

  • लखनऊ मंडल – लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी

  • झांसी मंडल – झांसी, जालौन, ललितपुर

  • आगरा मंडल – आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा

  • प्रयागराज मंडल -कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़

  • गोरखपुर मंडल – देवरिया, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर

  • देवीपाटन मंडल – गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती

  • वाराणसी मंडल- वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर

  • सहारनपुर मंडल- शामली, मुजफ्फर नगर, सहारनपुर

  • मुरादाबाद मंडल -बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल

Also Read: UP Nikay Chunav 2023 Live: यूपी के 37 जिलों में मतदान सुबह, सात बजे से होगी वोटिंग, जानें जरुरी बातें
मतदाता व मतदान स्थल

  • कुल मतदाता – 2.40 करोड़ लगभग

  • पुरुष मतदाता- 1.27 करोड़

  • महिला मतदाता – 1.13 करोड़

  • मतदान केंद्र – 7368

  • मतदान स्थल -23626

  • नगर निगम मतदान केंद्र – 2658

  • नगर निगम मतदान स्थल – 9699

  • नगर पालिका परिषद मतदान केंद्र-2566

  • नगर पालिका मतदान स्थल – 8214

  • नगर पंचायतों के लिये मतदान केंद्र- 2144

  • नगर पंचायतों के लिये मतदान स्थल- 5713

इनका होगा चुनाव

  • 10 नगर निगम के मेयर

  • 820 पार्षद प्रत्याशी

  • 103 नगर पालिका परिषद अध्यक्ष व 2740 सदस्य

  • 275 नगर पंचायत अयक्ष व 3645 सदस्य

अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी से नजर

यूपी नगर निकाय चुनाव में पहले चरण के मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिये पुलिस व प्रशासन ने तैयारी पूरीकर ली है. अति संवेदनशील प्लस व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग, वीडियोग्राफी और सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी. इसके अलावा मतदान में सुरक्षा के लिये 176841 पुलिसकर्मी, पीएसी की 86, अर्द्धसैनिक बलों की 35 कंपनी ड्यूटी पर लगायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें