लखनऊ: यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण में नौ मंडल के 37 जिलों में आज गुरुवार को मतदान होगा. लगभग 2.40 करोड़ मतदाता अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव आयोग का दावा है कि निष्पक्ष, पारदर्शी, स्वतंत्र चुनाव कराने के लिये पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा और शाम को 6 बजे तक चलेगा. दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा. 13 मई को मतगणना होगी.
पहले चरण में नौ मंडल और 37 जिलों में होगा मतदान
मंडल जिले
लखनऊ मंडल - लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी
झांसी मंडल - झांसी, जालौन, ललितपुर
आगरा मंडल - आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा
प्रयागराज मंडल -कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़
गोरखपुर मंडल - देवरिया, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर
देवीपाटन मंडल - गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती
वाराणसी मंडल- वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर
सहारनपुर मंडल- शामली, मुजफ्फर नगर, सहारनपुर
मुरादाबाद मंडल -बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल
मतदाता व मतदान स्थल
कुल मतदाता - 2.40 करोड़ लगभग
पुरुष मतदाता- 1.27 करोड़
महिला मतदाता - 1.13 करोड़
मतदान केंद्र - 7368
मतदान स्थल -23626
नगर निगम मतदान केंद्र - 2658
नगर निगम मतदान स्थल - 9699
नगर पालिका परिषद मतदान केंद्र-2566
नगर पालिका मतदान स्थल - 8214
नगर पंचायतों के लिये मतदान केंद्र- 2144
नगर पंचायतों के लिये मतदान स्थल- 5713
इनका होगा चुनाव
10 नगर निगम के मेयर
820 पार्षद प्रत्याशी
103 नगर पालिका परिषद अध्यक्ष व 2740 सदस्य
275 नगर पंचायत अयक्ष व 3645 सदस्य
अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी से नजर
यूपी नगर निकाय चुनाव में पहले चरण के मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिये पुलिस व प्रशासन ने तैयारी पूरीकर ली है. अति संवेदनशील प्लस व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग, वीडियोग्राफी और सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी. इसके अलावा मतदान में सुरक्षा के लिये 176841 पुलिसकर्मी, पीएसी की 86, अर्द्धसैनिक बलों की 35 कंपनी ड्यूटी पर लगायी गयी है.