Arif ka Saras : अमेठी के मंडखा गांव में इंसान और सारस के बीच पनपी दोस्ती की एक अनोखी दास्तान क्या गुल खिलाएगी ,किसी को नहीं पता , लेकिन इसने राजनीति में नया गुल खिला दिया है.घायल सारस का आरिफ को सालभर पहले मिला , दोस्ती होना और फिर सारस को आरिफ से दूर किया जाना .इस सब के बीच बुधवार सुबह समसपुर पक्षी विहार से आरिफ का सारस दूसरे सारस पक्षियों के साथ उड़ गया है. गौरतलब है की मार्च 2022 में मंडखा निवासी मो आरिफ के खेत में एक सारस घायल मिला था. पैर में चोट थी. आरिफ मरहम पट्टी करने लगे ,
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए