23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी और सरकार झोंकेगी पूरी ताकत, जिम्मेदारी तय

UP News: यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. बीजेपी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ जीत को सुनिश्चित करने के लिए स्वयं मैदान में उतर गए हैं.

लखनऊ: यूपी (UP News) में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव (UP Assembly By Election) में बीजेपी किसी तरह की कोताही नहीं बरतेगी. लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन से करारी हार मिलने के बाद बीजेपी इस चुनाव में पूरी ताकत से उतरेगी. इसके लिए संगठन और सरकार ने रणनीति तैयार कर ली है. सीएम योगी आदित्यनाथ, दो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक सहित मंत्रियों, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, संगठन महामंत्री धर्मपाल को उपचुनाव वाली सीटों की जिम्मेदारी दी गई है.

10 में से 5 सीटें सपा के पास, 4 एनडीए की

यूपी में करहल, मिल्कीपुर, कटहेरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवा, मीरापुर और सीसामऊ सीट पर उपचुनाव होना है. इनमें से करहल, मिल्कीपुर, कटहेरी, कुंदरकी और सीसामऊ सीट समाजवादी पार्टी ने जीती थी. सीसामऊ सीट विधायक इरफान सोलंकी को सजा होने के कारण खाली हुई है. वहीं अन्य सीटों के विधायक सांसद चुने गए हैं. गाजियाबाद, फूलपुर बीजेपी, मझवा निषाद पार्टी और मीरापुर रालोद ने जीती थी. बीजेपी इन सभी सीटों पर जीत के लिए तैयारी कर रही है. खासतौर से अयोध्या से सांसद बने अवधेश प्रसाद की सीट मिल्कीपुर को लेकर बीजेपी कुछ अधिक ही ताकत झोंक रही है.

सीएम, डिप्टी सीएम, बीजेपी अध्यक्ष, संगठन महामंत्री को जिम्मेदारी

विधानसभा उपचुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मंत्रियों की टीम 30 का गठन किया है. 10 सीटों पर 3-3 मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है. संगठन (BJP Uttar Pradesh) अलग से इन सीटों पर ताकत झोंक रहा है. सोमवार शाम को मुख्यमंत्री आवास पर विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में विधानसभा सीटों पर मंत्रियों की जिम्मेदारी तय की गई. सीएम योगी पहले ही उपचुनाव वाली सीटों पर सप्ताह में दो दिन मंत्रियों को रात्रि प्रवास का निर्देश दे चुके हैं.

इन्हें मिली जिम्मेदारी

  • मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ, अयोध्या, मिल्कीपुर व अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट
  • डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या को फूलपुर व मझवा
  • डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सीसामऊ और करहल
  • बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मीरापुर व कुंदरकी
  • संगठन महामंत्री धर्मपाल ग़ाज़ियाबाद

Also Read: काशी विश्वनाथ मंदिर के पास 100 साल पुराना मकान गिरा, एक बच्चे की मौत, 6 लोग घायल

Also Read: अखिलेश यादव ने किसको कहा स्टूल किट मंत्री, कौन सा ऑफर वापस लेने की कर रहे बात?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें