10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Budget 2023: गांव-गरीब के बच्चे को मिलेगी डिजिटल से नॉलेज, संस्कृत पढ़ने वालों को सरकार देगी 10 करोड़

UP Budget 2023: सरकार की मंशा उन बच्चों को हाइटेक करना है जो मोबाइल या लैपटॉप नहीं ले सकते हैं. गरीब अपनी दूसरी बेटी को भी प्राइवेट स्कूलों में अच्छी शिक्षा दिला सकें इस पर पांच करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के गांव और शहर के गरीब बच्चे भी हाइटेक तरीके से पढ़ाई करेंगे. सरकार ने बजट में ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर डिजिटल लाइब्रेरी खोलने जा रही है. वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने बुधवार को बजट में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना के लिये 300 करोड़ की नई योजना की घोषणा की है. सरकार की मंशा उन बच्चों को हाइटेक करना है जो मोबाइल या लैपटॉप आदि संसाधन ले नहीं सकते हैं. गरीब अपनी दूसरी बेटी को भी प्राइवेट स्कूलों में अच्छी शिक्षा दिला सकें इस पर पांच करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. स्ववित्त पोषित विद्यालयों में निर्धारित आय सीमा से कम आमदनी वाले पेरेंट्स की दूसरी बच्ची की फीस प्रतिपूर्ति के लिये पांच करोड़ की योजना प्रस्तावित है.

अलंकार योजना के तहत 500 करोड़ खर्च किये जायेंगे

सीबीएसई और मिशनरी स्कूलों की तरह माध्यमिक शिक्षा परिषद के स्कूल भी नजर आयें इसके लिये सरकार ने उनको आमदनी बढ़ाने की थोड़ी आजादी दी है. माध्यमिक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त अशासकीय सहायता प्राप्त एवं स्ववित्त पोषित विद्यालय अपनी बिल्डिंग को बेहतर कर सकें इसके लिये वह अपनी प्रापर्टी का कामर्शियल यूज कर सकेंगे. गर्वनमेंट इंटर कॉलेज (जीआइसी) के विकास के लिसे प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत 500 करोड़ खर्च किये जायेंगे.

माध्यमिक शिक्षा के लिये 27892 स्कूल

उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा की बात की जाये तो 27892 माध्यमिक विद्यालय हैं. इसमें 2357 राजकीय विद्यालय हैं. 4512 विद्यालय सरकार की सहायता प्राप्त से संचालित हो रहे हैं. 21,023 स्कूल वित्तविहीन हैं.इसके अलावा संस्कृत शिक्षा के लिये 1240 विद्यालय संचालित हैं. कुल दो राजकीय, 971 सहायता प्राप्त और 267 वित्तविहीन हैं.

Also Read: UP Budget 2023: यूपी बजट में किसानों के लिए योगी सरकार ने खोला खजाना, एग्रीटेक स्टार्टअप के लिए कई घोषणाएं
संस्कृत की पढ़ाई करने वालों को सरकार देगी 10 करोड़

संस्कृत विद्यालयों की अपनी प्रॉपटी हो इसके लिये अलग से 100 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है. संस्कृत की बढ़ाई करने को बढ़ावा देने के लिये माध्यमिक विद्यालयों में संस्कृत पढ़ने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति दी जायेगी. इस पर 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे. पीएम (प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इण्डिया) योजना भी यूपी में लांच कर दी गयी है. केन्द्र सरकार की सहायता से 500 करोड़ खर्च होंगे. समग्र शिक्षा अभियान के तहत मिड डे मील आदि विभिन्न कार्यक्रमों के संचालन के लिये 1003 करोड़ खर्च किये जायेंगे.

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel