9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP ATS ने हिज्बुल मुजाहिदीन का एक और आतंकी दबोचा, लखनऊ कोर्ट में पुलिस रिमांड मंजूर, आज से होगी पूछताछ

यूपी एटीएस ने हिज्बुल मुजाहिदीन के ट्रेनर को गिरफ्तार किया है. वह युवाओं को भर्ती कराने और उन्हें शपथ दिलवाता था. इससे पहले सहारनपुर से एक और संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया था, जो हाल ही में आतंकी कैंप से ट्रेनिंग लेकर लौटकर आया था.

Lucknow : उत्तर प्रदेश एंटी टेरिरिजम स्क्वायड टीम (UP ATS) ने हिजबुल मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकी अहमद रजा के ट्रेनर फिरदौस को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग से गिरफ्तार कर लिया है. पीर पंजाल तंजीम से जुड़े आंतकी फिरदौस ने ही अहमद रजा को जम्मू कश्मीर के जंगलों में आधुनिक हथियारों से ट्रेनिंग दिलाया था. एटीएस ने अहमद रजा की जानकारी पर फिरदौस को गुरुवार को ही गिरफ्तार कर लिया था. यूपी एटीएस ने शनिवार ट्रांजिट रिमांड पर लाकर फिरदौस को लखनऊ स्थित विशेष कोर्ट में पेश किया. एटीएस की अर्जी पर कोर्ट ने फिरदौस की 14 दिन की पुलिस रिमांड मंजूर कर ली है. रविवार सुबह यानी आज 10 बजे से रिमांड अवधि शुरू होगी.

एटीएस की पूछताछ में फिरदौस ने बताया कि वह इंटरनेट कॉल से पाक हैंडलर से बातचीत करता था. उसने पाकिस्तान हैंडलर एहसान गाजी से इंटरनेल कालिंग करके कई बार बातचीत की है. उसने बताया कि युवाओं को जिहाद के लिए उकसाने के लिए मुहिम चलाने के लिए कहा गया था. अहमद रजा एटीएस की रिमांड में है और उससे पूछताछ की जा रही है. उसकी रिमांड अवधि 17 अगस्त की शाम छह बजे तक है. एटीएस रविवार को फिरदौस की अहमद रजा से आमना समाना कराएगी. जिससे इनसे जुड़े यूपी और आसपास के प्रदेशों में फैले आतंकियों को पकड़ा जा सके.

मुंबई और देवबंद के अलावा कई कनेक्शन सामने आए

एटीएस सूत्रों का कहना है कि अहमद रजा और फिरदौस के मुंबई, देवबंद और कई राज्य में कुछ युवाओं से सम्पर्क आने की बात सामने आई है. गुरुवार को को अहमद रजा को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. इसी मामले में एटीएस ने फिरदौस की भी गिरफ्तारी दिखाई है. फिरदौस के पास पाकिस्तान से हथियारों की खेप आने वाली थी. आशंका है कि फिरदौस ने अहमद रजा के अलावा कुछ और युवकों को हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिलाया था.

भारत में शरिया लागू करना मकसद

अहमद रजा उर्फ शाहरुख पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान जाकर आतंकी कमांडो की ट्रेनिंग लेकर भारत में बड़ी आतंकी घटना के प्लानिंग कर रहा था. उसके मोबाइल फोन से कई जिहादी वीडियो मिले हैं. इसके साथ ही उसके मोबाइल से कई संदिग्ध नंबरों से बातचीत के इनपुट मिले हैं. वह भारत में शरिया लागू करना अपनी जिंदगी का मकसद मानता था. यूपी एटीएस के अलावा केंद्रीय खुफिया एजेंसी, गुजरात, महाराष्ट्र और तेलंगाना की टीमें भी अहमद रजा से पूछताछ करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel