लखनऊ. हर व्यक्ति के जीवन में अच्छी नौकरी की जरुरत होती है. वहीं हर लड़की भी चाहती है कि हमारी शादी किसी सरकारी नौकरी करने वाला लड़का से ही हो. बेरोजगार लड़के से किसी भी लड़की के माता-पिता शादी नहीं करना चाहता है. लेकिन, जब लड़की के किस्मत में सरकारी नौकरी वाला दूल्हा होगा, भला इसे कौन रोक सकता है. इसी तरह का एक मामला यूपी के हापुड़ से सामने आया है. यहां पर एक युवक को लंबे समय से जिस तोहफे का इंतजार था, वह शादी के दिन उसे मिल गया. दुल्हन के घर आने से पहले ही दूल्हे की किस्मत खुल गयी और उसे सरकारी न्युक्ति पत्र मिल गया.
दुल्हन मिलने से पहले दारोगा जी हुए दूल्हा
युवक को दुल्हन मिलने से पहले दारोगा जी का पद मिल गया. दूल्हे के एक हाथ में मेहदी रची थी और दूसरे हाथ में ज्वाइनिंग लेटर था. यह खुशखबरी ने दूल्हा और उसके घर वालों के चेहरे पर दोगुनी खुशी ला दी. परिवार में एक तरफ बेटे की शादी की खुशी तो दूसरी तरफ बेटे को दारोगा बनने की खुशी. यह खुशी सिर्फ लड़के वालों तक की सीमित नहीं थी. लड़की पक्ष के लोग भी दूल्हे के दारोगा बनने से उत्साहित थे. यूपी पुलिस और प्रोन्नति चयन बोर्ड की ओर से नौ हजार से ज्यादा अभ्यार्थियों को ज्वाइनिंग लेटर बांटे गये हैं. इनमें यूपी पुलिस, पीएसी और अग्निशमन सेवाओं के 9055 अभ्यार्थियों का चयन किया गया है. इन्हीं चयनित अभ्यार्थियों में से एक हापुड़ के रहने वाले अनुज कुमार है.
ज्वाइनिंग लेटर मिला, उस वक्त घर पर बज रही थी शहनाई
आज जिस समय युवक को ज्वाइनिंग लेटर मिला उस समय घर पर शहनाई बज रही थी. फिलहाल युवक बारात लेकर शादी करने पहुंचा हुआ है. बारात जाने से पहले उसे ज्वाइनिंग लेटर के लिए बुलाया गया था. अनुज के दारोगा बनने की खबर जैसे ही घर परिवार में पहुंची तो वहां ढोल-नगाड़े बजने शुरू हो गए. अनुज का कहना है कि जिंदगी में कुछ पल ऐसे होते हैं, जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है. ये पल कुछ ऐसे ही है. अनुज अपनी पत्नी को लक्की बताया. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी उनके लिए लक्ष्मी बनकर घर में आ रही है. उनके आने से पहले ही उनको ये कामयाबी मिली है.