12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरोना के नए वैरिएंट का खतरा! यूपी आने वाले यात्रियों का एयरपोर्ट पर होगा RTPCR Test

लखनऊ के डीएम ने हिदायत दी है कि सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए आठ दिनों के लिए घर में कोरेंटिन का अनुपालन करने के लिए सूचित कर दिया जाए. साथ ही आठ दिनों बाद उनका फिर से कोरोना टेस्ट किया जाएगा.

लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने रविवार को जारी आदेश में कहा कि अंतरराष्ट्रीय और घरेलू टर्मिनल पर सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग कराई जाए. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल पर सभी यात्रियों का आरटी-पीसीआर और घरेलू टर्मिनल पर लक्षणयुक्त पाये गये यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच निशुल्क कराई जाए.

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल पर पर सभी यात्रियों के आगमन पर उनका नाम, मोबाइल नंबर, स्थानीय पता और अंतिम गंतव्य का पूर्ण विवरण अंकित करने को कहा है और यह भी हिदायत दी है कि सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए आठ दिनों के लिए घर में कोरेंटिन का अनुपालन करने के लिए सूचित कर दिया जाए.

आदेश में कहा गया है कि आठ दिनों बाद इन अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का निशुल्क पुन: आरटीपीसीआर जांच की जाएगी. अगर जांच पोजिटिवि आये तो प्रोटोकॉल के अनुरूप उनका उपचार सुनिश्चित किया जाएगा.

जिलाधिकारी ने घरेलू टर्मिनल पर आने वाले सभी यात्रियों के आगमन पर उनका नाम, मोबाइल नंबर, स्थानीय पता और अंतिम गंतव्य का पूर्ण विवरण निर्धारित पोर्टल पर अंकित करने को कहा है. उन्होंने चेतावनी दी है कि आदेश का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाए और किसी भी प्रकार की शिथिलता अक्षम्य एवं सुसंगत विधिक प्रावधानों के अंतर्गत दंडनीय होगी.

बता दें कि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गई है. वहीं विभाग ने विदेश से आने वाले यात्रियों पर विशेष नजर रखने के लिए जिला प्रशासन से कहा है.

Also Read: Coronavirus Updates : सावधान! गंभीर रोगों का कारण बन सकता है कोरोना का नया स्‍वरूप ओमिक्रोन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel