13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गणतंत्र दिवस परेड में यूपी की विकसित भारत-समृद्ध विरासत झांकी को मिला दूसरा स्थान

दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में शामिल यूपी की झांकी में उत्तर प्रदेश की बदलती तस्वीर की झलक दिखाई गई थी. ये लगातार 5वां साल है जब उत्तर प्रदेश को सम्मान मिला है

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की विकसित भारत-समृद्ध विरासत की थीम पर सजाई गई झांकी को 75वें गणतंत्र दिवस पर द्वितीय पुरस्कार मिला है. मंगलवार को दिल्ली में उत्तर प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक शिशिर को भारत सरकार के रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न प्रदान किया. 26 जनवरी को 16 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के साथ ही 9 अलग-अलग मंत्रालयों, विभागों की 25 झांकियां निकली थीं. इसमें पीपुल्स च्वॉइस के आधार पर उत्तर प्रदेश ने दूसरा स्थान हासिल किया है.

अयोध्या में बने राम मंदिर की थीम पर सजाई गई उत्तर प्रदेश की झांकी ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया. इसमें पांच वर्ष के रामलला को हाथों में धनुष लिए दर्शाया गया था. ऋषि-मुनियों के साथ सनातन परंपरा और महाकुंभ आयोजन को स्थान दिया गया था. इसके अलावा रैपिड रेल, ब्रह्मोस मिसाइल को झांकी में प्रदर्शित किया गया था. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश को गणतंत्र दिवस परेड में आकर्षक झांकी के लिए लगातार 5वें वर्ष सम्मानित किया गया है. 2020 में यूपी की झांकी को द्वितीय, 2021 व 2022 में प्रथम पुरस्कार मिला था. 2023 में पीपुल्स च्वॉइस श्रेणी में द्वितीय व तृतीय पुरस्कार यूपी के खाते में आया. वहीं 2024 में भी पीपुल्स च्वॉइस श्रेणी में उत्तर प्रदेश की झांकी दूसरे स्थान पर रही.

Also Read: यूपी के जेवर में बनेगी फिल्म सिटी, 230 एकड़ जमीन पर होगा निर्माण, बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप बनाएंगे

Amit Yadav
Amit Yadav
UP Head (Asst. Editor)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel