24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Parliament breach : संसद के भीतर ‘ विरोध प्रदर्शन ‘ में भाग लेने को सागर ने छोड़ा लखनऊ, परिवार ने कही ये बात

Parliament security lapse : शर्मा सहित दो लोग शून्यकाल के दौरान दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कूद गए और कनस्तरों से पीली गैस छोड़ी और नारे लगाए, लेकिन बाद में सांसदों ने उन्हें काबू कर लिया।

लखनऊ: बुधवार को सार्वजनिक गैलरी से लोकसभा कक्ष में कूदने वाले दो लोगों में से एक सागर शर्मा के परिवार के सदस्यों ने कहा कि वह कुछ दिन पहले दिल्ली में एक “विरोध प्रदर्शन” में भाग लेने के लिए घर से निकले थे. हालाँकि, परिवार ने कहा कि वे संसद सुरक्षा उल्लंघन में उसकी संलिप्तता के बारे में अनभिज्ञ हैं. पुलिस ने बताया कि शर्मा लखनऊ के मानक नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रामनगर का रहने वाला है. शर्मा सहित दो व्यक्ति शून्यकाल के दौरान दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कूद गए और कनस्तरों से पीली गैस छोड़ी और सांसदों द्वारा पकड़े जाने से पहले नारे लगाए.

Also Read: Lok SabhaSecurity Breach: ‘मनोरंजन, सागर, नीलम और अमोल…’, कौन हैं संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले आरोपी
बहन बोली, भाई ने कही थी धरना प्रदर्शन की बात

दोनों प्रदर्शनकारी अब दिल्ली पुलिस की हिरासत में हैं. शर्मा की नाबालिग बहन ने कहा, “मैंने अपने भाई को अपनी मां से कुछ दिन पहले यह कहते हुए सुना कि वह एक विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहा है. ” बहन ने कहा, “मेरा भाई ई-रिक्शा चलाता है. वह पहले बेंगलुरु में काम करता था.” मानक नगर पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर शिव मंगल सिंह ने कहा, “सागर शर्मा (28) अपनी बहन और माता-पिता के साथ रामनगर इलाके में किराए के मकान में रहता है. उनके पिता रोशन लाल एक बढ़ई हैं.

परिवार के सदस्यों से पूछताछ, घर पर पुलिस तैनात

यह परिवार एक दशक से अधिक समय से किराए के मकान में रह रहा है. एसएचओ ने कहा, उन्होंने कहा, “परिवार के सदस्यों ने लोकसभा घटना में उसकी संलिप्तता के बारे में कोई जानकारी होने से इनकार किया है. हम उनसे प्रारंभिक जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश कर रहे हैं.” पुलिस की एक टीम को सागर शर्मा के आवास पर उनके परिवार के सदस्यों से बात करते देखा गया है. घटना में शर्मा की संलिप्तता के बारे में सुनकर बुधवार शाम पड़ोसियों और पत्रकारों ने घर जमावड़ा लगा दिया. अधिकारियों ने बताया कि कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए घर पर पुलिस तैनात की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें